ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI ने बढ़ाई ब्याज दर, जानिए किस बैंक का FD बेहतर

जानिए- एफडी पर HDFC और ICICI कितना ब्याज देते हैं 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कुछ खास अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. पुरानी दरों के मुकाबले नई दरों में 0.05 फीसदी से 0.1 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें 30 जुलाई से ही लागू हो गई हैं.

स्टेट बैंक की एफडी पर मिलना वाला ब्याज अभी भी देश के दो सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक और ICICI बैंक के मुकाबले करीब एक परसेंट तक कम है.

SBI ने लंबी अवधि के डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाईं हैं जबकि छोटी अवधि के लिए दरें कम कर दी गई हैं.

आइए देखते हैं स्टेट बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक के एफडी में ब्याज के लिहाज से कौन सबसे बेहतर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं FD पर ब्याज की नई दरें

SBI में एक से दो साल की FD पर अब 6.70 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, पहले दर 6.65 थी. . वहीं, दो से तीन साल की FD पर ब्याज 6.65 फीसदी से बढ़कर 6.75 फीसदी हो गया है.

सीनियर सिटिजन के लिए एक से दो साल की FD पर 7.15 की जगह 7.20 फीसदी और दो से तीन साल की FD पर 7.15 फीसदी से बढ़कर 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. 
0
जानिए- एफडी पर HDFC और ICICI कितना ब्याज देते हैं 

ये दरें 1 करोड़ रुपये तक की FD पर लागू होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कम वक्त के लिए बड़ी रकम की FD पर ब्याज दरों में कटौती

छोटी अवधि के लिए डिपॉजिट मोटी रकम पर ब्याज दरों में कटौती की गई है. एक से दो साल के लिए 1 करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट पर ब्याज दर 7 फीसदी से घटाकर 6.70 फीसदी कर दिया गया है.

सीनियर सिटिजन के लिए छोटी अवधि की मोटी रकम के डिपॉजिट पर ब्याज दर 7.50 फीसदी से घटकर 7.20 फीसदी हो गया है. 
जानिए- एफडी पर HDFC और ICICI कितना ब्याज देते हैं 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 करोड़ से ज्यादा की FD पर नई ब्याज दर

एक से दो साल के लिए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की FD पर ब्याज दरें 7 फीसदी से घटाकर 6.70 फीसदी कर दी गईं हैं.

जानिए- एफडी पर HDFC और ICICI कितना ब्याज देते हैं 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक करोड़ रुपये तक की FD पर ब्याज दरें

  • एक से दो साल की FD पर SBI 6.70 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, वहीं HDFC बैंक 7 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, जबकि ICICI बैंक दो साल तक की FD पर 7.70 फीसदी के दर से ब्याज दे रही है.
  • दो से तीन साल तक की FD पर SBI 6.75 की दर से ब्याज दे रहा है, वहीं HDFC बैंक 7.50 की दर से ब्याज दे रहा है, जबकि ICICI बैंक 7.50 की दर से ब्याज दे रहा है.
  • तीन से पांच साल तक की FD पर SBI 6.80 की दर से ब्याज दे रहा है, वहीं HDFC बैंक 7 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, जबकि ICICI बैंक 7.50 की दर से ब्याज दे रहा है.
  • पांच से दस साल की FD पर SBI 6.85 की दर से, वहीं HDFC 6 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, जबकि 7.35 की दर से ब्याज दे रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

HDFC बैंक की FD पर ब्याज दरें

जानिए- एफडी पर HDFC और ICICI कितना ब्याज देते हैं 

HDFC बैंक | एक करोड़ रुपये तक की FD पर ब्याज

  • एक साल तक की FD पर 6.85 फीसदी की दर से ब्याज देता है. वहीं सीनियर सिटिजन को 7.35 फीसदी ब्याज मिलता है.
  • दो साल तक के लिए FD कराने पर 7 फीसदी ब्याज देता है, वहीं सीनियर सिटिजन को 7.50 फीसदी ब्याज देता है.
  • पांच साल तक के लिए FD कराने पर 7 फीसदी ब्याज देता है. सीनियर सिटिजन को 7.50 फीसदी ब्याज मिलता है.
  • दस साल की FD कराने पर 6 फीसदी ब्याज और सीनियर सिटिजन को 6.50 फीसदी ब्याज मिलता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICICI बैंक की FD पर ब्याज दरें

जानिए- एफडी पर HDFC और ICICI कितना ब्याज देते हैं 

ICICI बैंक | एक करोड़ रुपये से 5 करोड़ तक की FD पर ब्याज दरें

  • एक साल की FD पर 7.80 फीसदी ब्याज मिलता है
  • दो साल की FD पर 7.70 फीसदी ब्याज मिलता है
  • तीन साल की FD पर 7.50 फीसदी ब्याज मिलता है
  • पांच साल तक की FD पर 7.50 फीसदी ब्याज मिलता है
  • दस साल तक की FD 7.35 फीसदी ब्याज मिलता है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि SBI ने इससे पहले 28 मई को ब्याज दरों में बदलाव किया था. अब 1 अगस्त को RBI की द्वैमासिक समीक्षा नीति घोषित होनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब दूसरे बैंक भी ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×