Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिटेल के मुकाबले में रिलायंस रिटेल आगे निकला, बिग बाजार से 2 गुना 

रिटेल के मुकाबले में रिलायंस रिटेल आगे निकला, बिग बाजार से 2 गुना 

भारत में रिटेल का कारोबार सालाना 700 अरब डॉलर

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
किशोर बियानी के बिग बाजार और मुकेश अंबानी के रिलायंस रिटेल में जंग
i
किशोर बियानी के बिग बाजार और मुकेश अंबानी के रिलायंस रिटेल में जंग
(फोटो: क्विंट)

advertisement

मुकेश अंबानी ने किशोर बियानी से रिटेल किंग का ताज छीन लिया है. किशोर बियानी को देश के पहला ओरिजनल रिटेल किंग माना जाता है लेकिन अब मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल, बियानी की कंपनी बिग बाजार से दोगुनी बड़ी हो गई है.

इंडस्ट्री संगठन एसोचैम का अनुमान है कि भारत में रिटेल का पूरा कारोबार 2020 तक एक लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा पहुंच जाएगा. जाहिर है असली लड़ाई रिटेल के धंधे में ही होने वाली है और फिलहाल इसमें मुकेश अंबानी आगे नजर आ रहे हैं.

साबुन, तेल, किराना बेचने के धंधे में मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने बड़ी तेजी से देश में अपना कारोबार बढ़ाया है. उसके स्टोर ज्यादा हैं, बिजनेस ज्यादा हैं. पर हर स्टोर से आय के मामले में बिग बाजार अभी भी आगे है.

अरबों के रिटेल कारोबार में टक्कर

ताजा नतीजों के मुताबिक रिलायंस रिटेल की आय 41 हजार करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है. जबकि फ्यूचर ग्रुप की आय 23 हजार करोड़ तक ही पहुंच पाई है. रिलायंस रिटेल की आय की रफ्तार भी फ्यूचर ग्रुप के मुकाबले बहुत ज्यादा है.

BloombergQuint

ज्यादा स्टोर ज्यादा कमाई

स्टोर के मामले में भी रिलायंस रिटेल की मौजूदगी फ्यूचर ग्रुप से बहुत ज्यादा है. रिलायंस ने पिछले साल 221 नए स्टोर खोेले हैं, जिनमें 100 सिर्फ लाइफस्टाइल और फैशन स्टोर हैं. फ्यूचर सिटी के इस दौरान 131 नए स्टोर बढ़े हैं क्योंकि उसने हाइपरसिटी को खरीदा है.

BloombergQuint

तेजी से बढ़ने वाला है रीटेल कारोबार

GST लागू होने से रीटेल कंपनियों को फायदा मिलने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट के मुताबिक रीटेल में संगठित सेक्टर का हिस्सा सिर्फ 9 फीसदी का है पर जीएसटी के बाद इसकी हिस्सेदारी में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है. दोनों बड़ी कंपनियां मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए कोशिश में जुटी हैं पर फिलहाल रिलायंस रिटेल इसमें आगे नजर आ रही है.

रिटेल के बिजनेस में फायदा बढ़ रहा है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि दोनों रिटेल कंपनियों ने पिछले साल के मुकाबले 2017-18 में दोनों कंपनियों का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ा है.

(इंपुट: ब्लूमबर्ग क्विंट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jun 2018,07:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT