advertisement
मुकेश अंबानी ने किशोर बियानी से रिटेल किंग का ताज छीन लिया है. किशोर बियानी को देश के पहला ओरिजनल रिटेल किंग माना जाता है लेकिन अब मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल, बियानी की कंपनी बिग बाजार से दोगुनी बड़ी हो गई है.
इंडस्ट्री संगठन एसोचैम का अनुमान है कि भारत में रिटेल का पूरा कारोबार 2020 तक एक लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा पहुंच जाएगा. जाहिर है असली लड़ाई रिटेल के धंधे में ही होने वाली है और फिलहाल इसमें मुकेश अंबानी आगे नजर आ रहे हैं.
साबुन, तेल, किराना बेचने के धंधे में मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने बड़ी तेजी से देश में अपना कारोबार बढ़ाया है. उसके स्टोर ज्यादा हैं, बिजनेस ज्यादा हैं. पर हर स्टोर से आय के मामले में बिग बाजार अभी भी आगे है.
ताजा नतीजों के मुताबिक रिलायंस रिटेल की आय 41 हजार करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है. जबकि फ्यूचर ग्रुप की आय 23 हजार करोड़ तक ही पहुंच पाई है. रिलायंस रिटेल की आय की रफ्तार भी फ्यूचर ग्रुप के मुकाबले बहुत ज्यादा है.
स्टोर के मामले में भी रिलायंस रिटेल की मौजूदगी फ्यूचर ग्रुप से बहुत ज्यादा है. रिलायंस ने पिछले साल 221 नए स्टोर खोेले हैं, जिनमें 100 सिर्फ लाइफस्टाइल और फैशन स्टोर हैं. फ्यूचर सिटी के इस दौरान 131 नए स्टोर बढ़े हैं क्योंकि उसने हाइपरसिटी को खरीदा है.
GST लागू होने से रीटेल कंपनियों को फायदा मिलने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट के मुताबिक रीटेल में संगठित सेक्टर का हिस्सा सिर्फ 9 फीसदी का है पर जीएसटी के बाद इसकी हिस्सेदारी में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है. दोनों बड़ी कंपनियां मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए कोशिश में जुटी हैं पर फिलहाल रिलायंस रिटेल इसमें आगे नजर आ रही है.
रिटेल के बिजनेस में फायदा बढ़ रहा है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि दोनों रिटेल कंपनियों ने पिछले साल के मुकाबले 2017-18 में दोनों कंपनियों का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ा है.
(इंपुट: ब्लूमबर्ग क्विंट)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)