Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SBI, HDFC, BOB, ICICI समेत इन बैंकों ने बढ़ाया ब्याज, आम आदमी पर महंगाई की मार

SBI, HDFC, BOB, ICICI समेत इन बैंकों ने बढ़ाया ब्याज, आम आदमी पर महंगाई की मार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 15 मई से MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया, जानिए किस बैंक ने कितना बढ़ाया ब्याज

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>SBI,Axis,BOB...कई बैंकों ने मंहगा किया लोन: EMI और रेपो रेट में कितनी बढ़ोतरी?</p></div>
i

SBI,Axis,BOB...कई बैंकों ने मंहगा किया लोन: EMI और रेपो रेट में कितनी बढ़ोतरी?

(फोटो- अल्टर्ड बाय क्विंट)

advertisement

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी के बाद जैसी उम्मीद थी, कई बैंकों ने अपने खुदरा ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. करीब 2 साल बाद RBI ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करके इसे 4.40% कर दिया. अब बैंकों के जरिए इसका सीधा असर लोन लेने वाले ग्राहकों पर पड़ना शुरू हो गया है.

भारत के सबसे बड़े बैंक 'स्टेट बैंक ऑफ इंडिया' (SBI) ने 15 मई से अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी का फैसला लिया है. पिछले एक महीने में SBI की तरफ से खुदरा कर्ज की दरों में ये दूसरी बढ़ोतरी है.

SBI का तीन महीने तक का खुदरा ब्याज दर अब 6.85% हो गया है, जो पहले 6.75% था. इसी तरह, छह महीने की दरें 7.15%, एक साल की दरें 7.20%, दो साल की दरें 7.40% और तीन साल की ब्याज दर 7.50% है.

हालांकि SBI अकेला ऐसा बैंक नहीं है जिसने MCLR दरों में बढ़ोतरी की है, बल्कि कई बैंक ऐसा कर चुके हैं.

कुछ बैंकों ने RBI के रेपो रेट में इजाफे के बाद अपनी दरें बढ़ाईं, तो कई बैंकों ने इस आशंका में पहले ही अपनी दरों में इजाफा कर दिया था. आईए देखते हैं हाल ही में किन बैंकों ने अपने-अपने खुदरा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

खुदरा ब्याज दरों में बढ़ोतरी

Quint Hindi

ICICI बैंक

RBI के रेपो रेट में इजाफे के तुरंत बाद ICICI बैंक ने भी अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट में सीधे 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी. बैंक की नई दरें 8.10% है जो 4 मई से ही प्रभावी है.

बैंक ऑफ बड़ोदा (BOB)

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा ने 5 मई से अपनी खुदरा ब्याज दरों को बढ़ाकर 6.9% कर दिया. इसमें 4.40% RBI का रेपो रेट है जबकि 2.50% बैंक का अपना हिस्सा है. इसकी नई दरें 5 मई से ही लागू हो चुकी हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केनरा बैंक (Canara Bank)

केनरा बैंक ने भी अपने खुदरा कर्ज ब्याज दरों में इजाफा किया है. RBI की घोषणा के बाद 7 मई, 2022 से बैंक का (रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट) RLLR अब 7.30 प्रतिशत हो गया है.

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)

बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने खुदरा ब्याज दर में बढ़ोतरी की है जो 4 मई से 7.25% की दर से लागू भी हो गई है.

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)

पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी नई दरें (रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट) 6.90% पर रखी हैं. बैंक ने नए ग्राहकों के लिए नई दरें 7 मई से ही प्रभावी कर दी हैं, जबकि पुराने ग्राहकों के लिए ये 1 जून से प्रभाव में लाया जाएगा.

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

HDFC बैंक ने भी अपने हर टाइम पीरियड के ब्याज पर (एमसीएलआर) 25 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि की है. नई दरें 7 मई से लागू हो गई है.

छोटी अवधी की ब्याज दरें 7.15 फीसदी हो गई है, जो पहले 6.9 फीसदी थी. इसी तरह एक साल की नई एमसीएलआर 7.50 और दो साल की 7.60 फीसदी है. तीन साल की एमसीएलआर 7.70 फीसदी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 May 2022,10:41 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT