advertisement
शेयर बाजार (Share Market) के दोनों इंडेक्स - सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex & Nifty All Time High) इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गए. वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन यानी सोमवार, 1 अप्रैल को एनएसई के निफ्टी ने 22,529.95 और बीएसई के सेंसेक्स ने 74,254.62 के स्तर को छुआ.
सेंसेक्स इंडेक्स 73,968.62 के स्तर पर खुला जबकि ये एक दिन पहले 73,651.35 के स्तर पर बंद हुआ था. इंट्राडे ट्रेडिंग यानी दिन के कारोबार के बीच सेंसेक्स 0.82% चढ़कर 74,254.62 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. वहीं सेंसेक्स 74,014.55 पर बंद हुआ है.
उधर निफ्टी भी 22,455 के स्तर पर खुला जबकि ये एक दिन पहले 22,326.90 पर बंद हुआ था. इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी इंडेक्स 0.90% चढ़कर 22,529.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. वहीं निफ्टी 74,014.55 पर बंद हुआ है.
भारत और विदेशी बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोना अप्रैल वायदा 69,487 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. वहीं विदेशी बाजार में सोने ने 2,286.39 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर को छू लिया है.
शेयर बाजार में तेजी की वजह गिफ्ट निफ्टी इंडेक्स में मजबूत रुख और अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के कारण देखी गई है. वहीं दूसरा बड़ा कारण - अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं. इसी वजह से निवेशक भारतीय शेयर बाजार में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं. बाजार के जानकारों की माने तो अमेरिकी फेड मई या जून में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)