ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड करने वाले अरबपति सैम बैंकमैन फ्रीड के साथ क्या हुआ?

Sam Bankman Fried ने अपने ही कस्टमर्स के 8 अरब डॉलर चुराए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक समय में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की दुनिया का सबसे बड़ा और चर्चित नाम सैम बैंकमैन फ्रीड (Sam Bankman Fried), जो क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के मालिक थे. महज 30 साल की उम्र में दुनिया के टॉप अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हुए थे, जिन्हें कोई किंग ऑफ क्रिप्टो, कोई क्रिप्टो का गोल्डन बॉय, कोई क्रिप्टो मोगल कहता था तो कभी उनकी तुलना वॉरेन बफे से की गई तो कभी उन्हें मॉर्डन डे का जेपी मॉर्गन बताया गया. लेकिन अब सैम शोहरत खो चुके हैं. उन्हें अमेरिका की अदालत ने फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी पाया और उन्हें 25 साल की सजा सुनाई

यहां आपको बताएंगे सैम बैंकमैन फ्रीड कौन हैं? उनकी कंपनी क्या करती थी? वो अमीर कैसे बने? उन्होंने सबकुछ कैसे खो दिया? और उन्हें सजा किस मामले में हुई है? और ये फ्रॉड कितना बड़ा है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Sam Bankman Fried ने अपने ही कस्टमर्स के 8 अरब डॉलर चुराए थे.
सैम ने जो फ्रॉड किया, उसे अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड बताया गया है. सैम की अर्श से फर्श तक पहुंचने की कहानी महज पांच साल की है, पांच सालों में उनकी कंपनी बनी, कंपनी टॉप पर पहुंची, वो मल्टीबिलेनियर बनें, फ्रॉड हुआ, कंपनी दिवालिया हुई और अब उन्हें जेल की सजा हो चुकी है.

कौन हैं सैम बैंकमैन फ्रीड?

अमेरिका के कैलिफॉर्निया में में जन्मे सैम बैंकमैन फ्रीड बचपन से ही तेज दिमाग के हैं, खासकर मैथ्स में. इनके माता-पिता लॉ प्रोफेसर्स रहे हैं. सैम ने उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी एमआईटी से फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया. बाद में कई ट्रेडिंग कंपनियों में काम किया. वॉल स्‍ट्रीट में ब्रोकर का भी काम किया. फिर 2017 में क्रिप्‍टोकरेंसी की दुनिया में कदम रखा था.

2017 में उन्होंने 'क्रिप्टो हेज फंड के लिए एलमीडा रिसर्च' नाम की कंपनी बनाई, जो एक समय में सैम को हर दिन 1 मिलियन डॉलर 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके दे रही थी. फिर 2019 में सैम बैंकमैन ने हॉन्ग कॉन्ग में FTX नाम की कंपनी बनाई, जिसने उनके जीवन को ही बदल डाला.

Sam Bankman Fried ने अपने ही कस्टमर्स के 8 अरब डॉलर चुराए थे.

सैम बैंकमैन फ्रीड

(फोटो-X/@SBF_FTX)

क्या है FTX?

FTX एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है. जहां बिटकॉइन, ईथीरियम जैसे क्रिप्टोकरेंसी को बेचा और खरीदा जाता था. एक्सचेंज पर खरीदार और बिकवाल अपना पैसा भी जमा करके रख सकते थे.

FTX अधिकारी ने बताया था कि जब FTX अपने चरम पर पहुंचा, तब हर दिन 10-15 बिलियन डॉलर का ट्रेड हर दिन FTX पर होता था. यानी 83 हजार करोड़ से 1 लाख करोड़ का ट्रेड. FTX दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज बन गया था.

Sam Bankman Fried ने अपने ही कस्टमर्स के 8 अरब डॉलर चुराए थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

FTX का पतन, फ्रॉड के आरोप और सैम की गिरफ्तारी

2022 तक कंपनी की चांदी थी. 2022 की शुरुआत में कंपनी की वैल्यूएशन 32 बिलियन डॉलर की थी. यानी अगर इस कंपनी को कोई खरीदने जाए तो उसे 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे देने होंगे.

फिर एक जांच रिपोर्ट आई और सबकुछ बदल गया. न्यूज वेबसाइट कॉइनडेस्क ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति जोखिमों से भरी है और FTX के कस्टमर्स के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है.

फिर क्या था, पैनिक जैसी स्थिति बनी. FTX के अकाउंट से लोग अपने पैसे निकालने लगे. कई कस्टमर्स ने देखा कि उनके अकाउंट में उनका पैसा थी ही नहीं. इस बीच FTX से विड्रॉल पर रोक लगा दी गई, कस्टमर्स का कुल 8 बिलियन डॉलर्स यानी 66 हजार करोड़ रुपये फंस गए.

सैम बैंकमैन ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और नवंबर 2022 में कंपनी दिवालिया हो गई. सैम को सीईओ पद से इस्तीफा देना पड़ा. सैम की संपत्ति 15.5 अरब डॉलर से गिर गई यानी उनकी संपत्ति में 94% की कमी आई. ब्लूमबर्ग ने सैम को बिलिनेयर लिस्ट से हटा दिया और बताया कि अब तक किसी अरबपति की संपत्ति में एक बार में ही इतनी बड़ी गिरावट कभी नहीं आई.
Sam Bankman Fried ने अपने ही कस्टमर्स के 8 अरब डॉलर चुराए थे.

सैम के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ और दिसंबर 2022 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैम को किस मामले दोषी पाया गया?

साल 2023 में अमेरिका की न्यूयॉर्क अदालत ने उन्हें धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश सहित आरोपों में दोषी ठहराया था. जांच में पाया गया कि उन्होंने FTX में कस्टमर्स के जमा 66 हजार करोड़ रुपये निकाले और उन पैसे का इस्तेमाल लग्जरी लाइफ जीने के लिए किया, संपत्ति खरीदने के लिए किया, राजनीतिक डोनेशन देने के लिए किया और बचे हुए पैसों को निवेश कर दिया. ये अरबों रुपये की चोरी की थी.

मार्च 2024 में अदालत ने सैम को 25 साल जेल की सजा सुनाई. अदालत से मांग की गई थी कि सैम को कम से कम 40-50 साल की जेल हो.

जज ने आदेश दिया कि सैम को 11 बिलियन डॉलर यानी 91 हजार करोड़ रुपये देने होंगे, जिससे पीड़ित कस्टमर्स को हर्जाना दिया जा सके.

जज ने कहा कि "वो जानता था कि ये गलत है, वो जानता था कि ये आपराधिक है. उसे पछतावा है कि उसने एक तरह से जुआ खेला. वो गलत साबित हुआ लेकिन वह इसे स्वीकार नहीं करेगा."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×