Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाजार हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 38,000 के पार

बाजार हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 38,000 के पार

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
सेंसेक्स पहली बार 38,000 के पार, बैंक निफ्टी में शानदार तेजी
i
सेंसेक्स पहली बार 38,000 के पार, बैंक निफ्टी में शानदार तेजी
(फोटो: istockphoto.com)

advertisement

Sensex-Nifty में तेजी जारी

शेयर बाजार में आज तेजी जारी है. बाजार ने खुलते ही रिकॉर्ड स्तर को छुआ. Sensex ने पहली बार 38,000 के स्तर को छुआ और 38,050.12 का लाइफ टाइम हाई बनाया. वहीं, Nifty ने भी 11,495.2 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ है. वीकली एक्सपाइरी के बावजूद आज बैंकिंग शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

बुधवार को बाजार का हाल

बुधवार को बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली. दो प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. बैंक निफ्टी 28,000 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा. बाजार की शानदार तेजी के पीछे रिलायंस और ONGC शेयरों का हाथ रहा. रिलायंस और ONGC दोनों शेयरों में करीब 3% की तेजी देखने को मिली.

  • सेंसेक्स 222 प्वाइंट चढ़कर 37,888 पर बंद
  • निफ्टी 61 प्वाइंट चढ़कर 11,450 पर बंद
  • रिलायंस में 3% की तेजी
  • ल्यूपिन के शेयर में करीब 5% की गिरावट

एशियाई बाजारों में तेजी

कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन एशियाई बाजारों में मजबूत शुरुआत हुई. जापान को छोड़कर सभी बाजारों में सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है.

भारतीय समय के मुताबिक 8.25 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 60 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 22,584.18 पर है. दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 216 अंक या 0.76% की तेजी के साथ 28,589 पर चल रहा है. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 45 अंक की बढ़त के साथ 2,788 पर कारोबार कर रहा है.

14 पैसे मजबूत होकर खुला रुपया

रुपये में मजबूती देखने को मिल रही है. डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की मजबूती के साथ रुपया खुला है.

नई ऊंचाई पर खुले शेयर बाजार

  • शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी है. आज सेंसेक्स ने ऑल टाइम हाई लगाते हुए 38,000 के स्तर को छुआ.
  • निफ्टी ने 11,494 की नई ऊंचाई को छुआ और तेजी के साथ कारोबार चल रहा है.
  • निफ्टी ने 11,494 की नई ऊंचाई को छुआ और तेजी के साथ कारोबार चल रहा है.
  • बैंक निफ्टी में भी वीकली एक्सपाइरी के बावजूद तेजी देखी जा रही है. निफ्टी बैंक ने 28,194 की नई ऊंचाई को छुआ.
  • SBI और ICICI बैंक के शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी

BSE का मिडकैप इंडेक्स 0.3% चढ़ा है. वहीं, NIFTY के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4% की बढ़त है. वहीं, BSE का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक उछला है.

ICICI के शेयर में जबरदस्त तेजी

ICICI बैंक के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज शेयर ने अपने 6 महीने के हाई (345.5)को छुआ. दरअसल, ICICI के शेयर में ये तेजी मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के बाद देखी गई है जिसमें अगले दो सालों में स्टॉक के दोगुना होने की बात कही गई है.

(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

क्रेडिट सुइस ने आईसीआईसीआई बैंक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नतीजों के बाद NALCO का शेयर मजबूत

जून तिमाही के नतीजों के बाद NALCO के शेयर में मजबूती देखी गई है. शेयर आज 9% तक बढ़ा. NALCO ने शानदार नतीजे दिखाए हैं. रेवन्यू में 64.9% की बढ़त देखी गई है. वहीं, नेट प्रॉफिट भी पिछली तिमाही के 128.9 करोड़ रुपये के सामने 687.1 करोड़ रहा है.

Bajaj Electricals: जून तिमाही के नतीजे

जून तिमाही के नतीजों के बाद बजाज इलेक्ट्रिक्ल्स का शेयर में बढ़त देखी गई है. रेवन्यू में 11.7% की ग्रोथ है तो वहीं, नेट प्रोफिट में 20.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 40.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो करीब 97.6% की बढ़त है.

निफ्टी में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयर

खबर लिखे जाने तक निफ्टी में मामूली बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. टॉप 50 शेयरों में 20 शेयर हरे निशान और 30 शेयर लाल निशान में कामकाज कर रहे हैं. टॉप 5 बढ़ने वाले शेयरों में तीन बैंकिंग सेक्टर के शेयर हैं.

निफ्टी में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयर(फोटो: www.nseindia.com)

Sensex-Nifty में तेजी जारी

इन शेयरों में है शानदार तेजी!

पेज इंडस्ट्रीज

जून तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज ने शानदार नतीजे पेश किए हैं जिसके बाद शेयर में तेजी देखी जा रही है. जून तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज ने शानदार नतीजे दिखाए हैं. इसके बाद से शेयर ने अपना रिकॉर्ड हाई 31,591 रु को भी छुआ. पेज इंडस्ट्रीज के रेवन्यू में 17.1% की बढ़ोतरी देखी गई है.वहीं, नेट प्रोफिट में भी 45.8% बढ़ा है.

(फोटो: www.nseindia.com)

Bandhan Bank

Bandhan Bank के शेयर में 6% की तेजी देखी जा रही है.

(फोटो: www.nseindia.com)

इन शेयरों में है हलचल

  • Sudarshan Chemicals: पुणे की ये केमिकल बनाने वाली इस कंपनी में 5.8% तक की बढ़त देखी गई है. ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के एवरेज से 3.1 गुना ज्यादा है.
  • Sheela Foam: गाजियाबाद की मैट्रिस बनाने वाली ये कंपनी में 4.6% तक की बढ़त दर्ज की गई. ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के एवरेज से 7.2 गुना ज्यादा है.
  • JP Associates: कंपनी के शेयर में आज 10% तक की गिरावट दर्ज की गई. ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के एवरेज से 6.8 गुना ज्यादा है.

8 दिन में 47% तक बढ़ा Reliance Communication का शेयर

Reliance Communication के शेयर में आज भी तेजी देखने को मिल रही है. इंट्रा-डे में स्टॉक 11.4% तक बढ़ा. स्टॉक पिछले 8 ट्रेडिंग सेशंस से तेजी दिखा रहा है और इस दौरान 47% बढ़ चुका है.

(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

गुरुवार को बाजार हरे निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स करीब 140 प्वाइंट तो निफ्टी करीब 20 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली. एक्सिस बैंक और ICICI बैंक के शेयर करीब 4-4% चढ़े. आज मेटल शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. वेदांता, हिंडाल्को जैसे शेयरों में खासी तेजी देखने को मिली. वहीं फार्मा शेयरों में हल्की बिकवाली दिखी. रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर आज जमकर भागा. बाजार के बंद होते तक रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर करीब 9% चढ़कर बंद हुआ.

  • सेंसेक्स 137 प्वाइंट चढ़कर 38,024 पर बंद
  • निफ्टी 22 प्वाइंट चढ़कर 11,472 पर बंद
  • प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी
  • मेटल शेयर जैसे हिंडाल्को, वेदांता भी भागे
  • रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर जमकर भागा

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. एक्सिस बैंक
  2. ICICI बैंक
  3. हिंडाल्को
  4. SBI
  5. वेदांता

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  1. भारती एयरटेल
  2. टाइटन
  3. ONGC
  4. सिप्ला
  5. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Aug 2018,08:27 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT