advertisement
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान कर दिया. इसमें रेपो रेट 6.25 फीसदी पर बरकरार रखी गई है.
आरबीआई ने जून में रेपो रेट या ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करते हुए इसे 6.25 फीसदी पर रखा था.
गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दिखी. रुपया में कमजोरी और ब्रेंट क्रूड ने बाजार ने मूड बेहद खराब कर दिया. कारोबारी सत्र के दौरान Sensex आज 806 अंक और Nifty 259 अंक गिरकर बंद हुआ.
वीकली एक्सपायरी के दिन आज बैंक निफ्टी में भी 250अंकों की भारी गिरावट रही, जिसने बाजार को और पीछे खींचने का काम किया. यही नहीं, विदेशी निवेशकों की तरफ से लगातार हो रही बिकवाली ने भी बाजार में काफी उथल-पुथल मचा दी है. आज जिन सेक्टरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हो रही है उनमें ऑयल मार्केटिंग, बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयर शामिल हैं.
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन जापान समेत सभी एशियाई बाजारों में गिरावट है. सबसे ज्यादा कमजोरी जापान का निक्केई में देखने को मिल रही है. निक्केई 190 अंक यानि 0.80% की गिरावट के साथ 23,784 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
हांग कांग के हैंग-सेंग में गिरावट है. हैंग-सेंग (Hang Seng) 135 अंक यानि 0.50% की कमजोरी के साथ 26,488 पर कारोबार कर रहा है.
वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में मिला जुला रुख है. शंघाई कंपोजिट 29 अंक की बढ़त के साथ 2,821 पर कारोबार कर रहा है. कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.64 फीसदी गिरा है और ताइवान इंडेक्स 213 अंक यानि 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 10,505 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुक्रवार को भी रुपये में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 73.65 के स्तर पर खुला है. हालांकि थोड़ी ही देर रुपये में रिकवरी देखने को मिली. जिसके बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 73.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, गुरुवार में डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे टूटकर 73.57 के स्तर पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई. गुरुवार को Sensex 312 अंकों की गिरावट के साथ 34,837.62 पर खुला. वहीं Nifty भी 103 अंकों की गिरावट के साथ 10,495.30 पर खुला.
पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती करने के फैसले के बाद तेल कंपनियों में खासी बिकवाली देखने को मिल रही है. तेल कंपनियों के शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है.
तेल कंपनियों पर बोझ डालने से गिरे शेयर
निफ्टी के पांच गिरने वाले शेयरों में सभी तेल कंपनियों के शेयर हैं. सबसे ज्यादा गिरावट हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में देखने को मिल रही है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, इंडियन अॉयल, GAIL, ONGC के शेयर 20.88-10.50 फिसदी तक गिरे हैं.
निफ्टी पर फार्मा और आईटी शेयरों में तेजी नजर आ रही है. दिग्गज शेयरों में टाइटन, भारती इंफ्रा, भारती एयरटेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंफोसिस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और एशियन पेंट्स 2.3-0.5 फीसदी तक चढ़े हैं.
ये हैं निफ्टी के टॉप पांच शेयर
सरकार ने तेल खुदरा विक्रेताओं से तेल की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर कटौती करने के लिए कहा है, इसके बाद तेल कंपनी ONGC के शेयरों में 14.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जो अक्टूबर 2012 के बाद से सबसे ज्यादा है. फिलहाल कंपनी का शेयर 147.35 रुपये पहुंच गया है.
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है. Sensex और Nifty में आज भी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स करीब 400 अंक और निफ्टी 150 से ज्यादा अंक टूट चुका है. तेल कंपनियों के शेयर आज सबसे ज्यादा पिटे हैं. निफ्टी के टॉप-5 गिरने वाले शेयरों में सारे OMC कंपनियों के शेयर है और यही वजह है कि 40 मिनट में OMC निवेशकों के 1.4 लाख करोड़ साफ हो गए हैं.
इससे पहले गुरुवार को भी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी. Sensex 800 से ज्यादा अंक गिरकर बंद हुआ था. डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़ती कमजोरी, बैंकिंग शेयरों में गिरावट, बेंट क्रूड की कीमतों में उछाल और विदेशी निवेशकों की तरफ से बिकवाली की वजह से बाजार में काफी कमजोरी है.
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार की कहानी, झुमरी तिलैया के पिंकू की जुबानी
केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती करने के फैसले के बाद तेल कंपनियों के शेयर में जबरदस्त गिरावट है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में 22% की कमी देखने को मिल रही है. ये हैं इस वक्त के पांच गिरने वाले शेयर.
रुपया ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शुक्रवार को रुपये ने अब तक का सबसे निचला स्तर छू लिया है. पहली बार रुपया 74 के पार पहुंच गया है. डॉलर के मुकाबले रुपया 60 पैसे की गिरावट के साथ 74 के स्तर पर पहुंच गया.
वहीं, आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 73.65 के स्तर पर खुला.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में कमजोरी देखने को मिली. लगातार दो सत्रों में बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इन दो दिनों की गिरावट नोटबंदी के बाद हुआ सबसे बड़ी गिरावट है. बाजार में बड़ी गिरावट की वजह रुपया बना हुआ है.
डॉलर के रुपए के 74 पार चले जाने से शेयर बाजार की हालत खस्ता है. आज तेल कंपनियों में भयानक गिरावट देखने को मिली है. HPCL जैसा शेयर 25% गिरा है. बैंकिंग. फाइनेंशियल, मेटल सारे सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई है.
लेकिन रुपए में गिरावट का फायदा IT कंपनियों को मिला है. इंफोसिस TCS जैसे शेयरों में 2% की तेजी देखने मिली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)