Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद,निफ्टी 11500 के स्तर पर बरकरार 

सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद,निफ्टी 11500 के स्तर पर बरकरार 

किन शेयरों में बनेगा पैसा, शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
(फोटो: istockphoto.com)
i
null
(फोटो: istockphoto.com)

advertisement

सीमित दायरे में बाजार

लगातार सात दिन बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद बुधवार को शेयर बाजार सीमित दायरे में खुला. सेंसेक्स में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 प्वाइंट की तेजी के साथ 38375 प्वाइंट पर और निफ्टी 5 प्वाइंट की तेजी के साथ 11537 प्वाइंट पर खुला.

मंगलवार को बाजार का हाल- शेयर बाजार लगातार सातवें दिन चढ़ कर बंद

शेयर बाजार में लगातार बढ़त का दौर जारी है. मंगलवार को लगातार सातवें दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स268.40 अंक चढ़ कर 38363.47 पर बंद हुआ और निफ्टी 70.20 चढ़ कर 11532.40 पर बंद हुआ.

एचसीएल टेक, भारती इन्फ्राटेल,इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि आइशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. ऑटो सेक्टर को छोड़ कर सभी सेक्टर के शेयरों में बढ़त दर्ज हुई. पीएसयू बैंक, एनर्जी, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और इन्फ्रा सेक्टर के शेयर चढ़ कर बंद हुए.

8 पैसे घटकर रुपया 69.05/$ पर खुला

बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की कमजोरी के साथ 69.05 के स्तर पर खुला. रुपये में मंगलवार को भी कमजोरी दिखी थी. डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 44 पैसे कमजोर होकर 68.97 पर बंद हुआ था.

(फोटो: Bloomberg Quint)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑटो, बैंक और एनर्जी सेक्टर में गिरावट

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन ऑटो, बैंक, एनर्जी सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, बीपीसीएल, ONGC सभी के शेयरों में करीब 3-2% की गिरावट देखने को मिल रही है.

ये हैं निफ्टी के टॉप पांच गिरने वाले शेयर

  1. Zee Limited
  2. हिंदुस्तान पेट्रोलियम
  3. इंडियन ऑयल
  4. बीपीसीएल
  5. ONGC
(फोटो: nseindia.com)

आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों से तेजी से बाजार को सहारा

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों से तेजी से बाजार को सहारा मिल रहा है. Indiabulls housing, Hindalco, इंफोसिस, विप्रो, वेदांता, L%T, डॉ. रेड्डी और HCL के शेर 3.25 से 1.50% तक चढ़े हैं.

ये हैं निफ्टी के पांच चढ़ने वाले शेयर

  1. India bulls Housing
  2. Hindalco
  3. इंफोसिस
  4. विप्रो
  5. डॉ. रेड्डी

सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद,निफ्टी 11500 के स्तर पर बरकरार

बुधवार को बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सेंसेक्स में 23.28 प्वाइंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 38386.75 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 11.40 प्वाइंट की गिरावट आई और यह 11521 पर पहुंच गया.

इंडियाबुल्स हाउसिंग. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज और विप्रो के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई. वहीं एचपीसीएल, जी इंटरटेनमेंट, बीपीसीएल,एनटीपीसी, ओएनजीसी में गिरावट रही. बैंक, फार्मा और आईटी समेत सभी अन्य सेक्टरों के सूचकांक गिरे हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Mar 2019,09:23 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT