Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद

दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार की क्या होगी चाल?
i
शेयर बाजार की क्या होगी चाल?
(फोटो: iStock)

advertisement

बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद, निचले स्तरों से हुई बाजार में रिकवरी

शेयर बाजार में आज काफी उथल-पुथल भरा दिन रहा. बाजार बार बार गिरकर चढ़ा. बाजार बंद होने से पहले अच्छी रिकवरी देखने को मिली. HDFC और मारुति सुजुकी दम पर बाजार में बाजार में खरीदारी लौटी.

सेंसेक्स 347, निफ्टी 100 प्वाइंट चढ़कर बंद

निफ्टी में HDFC, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक में अच्छी खरीदारी

फाइनेंशियल शेयरों का आज भी बुरा प्रदर्शन

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और यस बैंक में खासी बिकवाली

ब्रेकिंग VIEWS: लुढ़कते शेयर बाजार और IL&FS संकट की इनसाइड स्टोरी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

शेयर बाजार में थमेगा गिरावट का सिलसिला?

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखी गई. आरबीआई और सेबी की तरफ से भरोसा दिलाने के बावजूद सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक टूटा. वहीं, निफ्टी भी 11,000 के स्तर से नीचे फिसल गया.

बैंक और एनबीएफसी सेक्टर ने बाजार का मूड बिगाड़ने का काम किया. शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली के पीछे रुपये की गिरावट भी एक वजह रही और बाजार में कमजोरी का रुख छाया रहा. इसके अलावा ग्लोबल संकेतों से भी भारतीय बाजार को कोई सहारा नहीं मिला जिसकी वजह से आज बाजार में गिरावट हावी रही.

रुपये की चाल

  • रिकॉर्ड निचले स्तरों के करीब रुपया
  • डॉलर के मुकाबले रुपये में और कमजोरी
  • 28 पैसे कमजोर होकर खुला रुपया
  • रुपया 72.63/$ के मुकाबले 72.91/$ पर खुला
डॉलर के मुकाबले रुपये में और कमजोरी(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

निफ्टी में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयर

शेयर बाजार में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स 100 अंक और निफ्टी 40 अंक नीचे है. निफ्टी के जिन शेयरों में खरीदारी हो रही है उनमें इस समय यस बैंक सबसे ऊपर है. वहीं, ओएनजीसी और एचडीएफसी में भी खरीदारी देखी जा रही है.

(फोटो: NSE)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Eicher Motors के शेयर में गिरावट

रॉयल इनफिल्ड बनाने वाली कंपनी Eicher Motors के शेयर में लगातार पांचवें दिन भी गिरावट देखी जा रही है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में ये शेयर 13% से ज्यादा टूट चुका है.

Eicher Motors के शेयर में लगातार पांचवें दिन भी गिरावट (फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

11am Update: Nifty में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयर

शेयर बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. सेंसेक्स करीब 200 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, तो वहीं, निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की मजबूती है. निफ्टी में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयरों में यस बैंक का शेयर सबसे ऊपर हैं. इसमें करीब 4% की मजबूती है. वहीं, एशियन पेंट्स का शेयर भी ढाई प्रतिशत से ज्यादा मजबूत है.

(फोटो: NSE)

निफ्टी में गिरने वाले टॉप-5 शेयर

आज जिन शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हो रही है उनमें हाउसिंग फाइनेंस और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयर शामिल हैं. यही वजह है कि निफ्टी में IBUL हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 5% से ज्यादा टूट चुका है. वहीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 3% से ज्यादा टूट चुका है.

(फोटो: NSE)

इन शेयरों में दिख रहा है ऐक्शन

Sensex-Nifty में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मजबूती दिख रही है. बैंकिंग, IT ऑटो, फार्मा और शुगर कंपनियों के शेयरों में तेजी है.

निफ्टी के टॉप-5 बढ़ने वाले शेयरों में AXIS बैंक का शेयर है, जो करीब 3.50% मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. यही नहीं, दूसरे नंबर पर फार्मा कंपनी सनफार्मा है जिसमें करीब 3% की मजबूती देखी गई है. इसके बाद Cipla, Indusind bank और Bajaj Finance जैसी कंपनियां शामिल हैं.
निफ्टी में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयर(फोटो: NSE)

Published: 25 Sep 2018,09:18 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT