ADVERTISEMENTREMOVE AD

धन की बात Ep 9 | इन 4 गलतियों से बच गए तो समझो जमकर बरसेगा पैसा

बिना लक्ष्य के निवेश यानी मंजिल से भटकना तय

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

धन की बात का ये एपिसोड है बेहद खास. दो पार्ट की सीरीज के इस पहले हिस्से में मशहूर फाइनेंशियल एक्सपर्ट बता रहे हैं निवेश करते वक्त आप किन गलतियों से बचें. ताकि आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग की गाड़ी न सिर्फ रफ्तार भर सके बल्कि अपनी मंजिल को वक्त रहते पहुंच पाए.

पहले लक्ष्य करें तय

गौरव कहते हैं कि यूं ही आप निवेश के लिए न निकल जाएं. सबसे पहले तय करें कि पैसा किस लक्ष्य के लिए बचाना है. क्योंकि अगर लक्ष्य बनाने में चूक हुई तो समझो आगे जाकर गलती पर गलती होगी. ठीक वैसे ही जैसे यूं ही किसी ट्रेन में सवार नहीं हो जाते. आपको अपनी मंजिल का पता होता है और आप वहीं की टिकट लेकर ट्रेन में सवार होते हैं. लक्ष्य तय करने के बाद आपको बार-बार बाजार पर नजर रखने की जरूरत नहीं पड़ती. फिर क्या खरीदना है, क्या बेचना है, क्या होल्ड करना है जैसे सवालों की जरूरत नहीं रह जाएगी.

सोच-समझकर लिए फैसलों के कई फायदे:

  1. यही है सही प्लानिंग
  2. भेड़ चाल की मानसिकता से बच सकेंगे
  3. भावनाओं में बहकर फैसले नहीं होंगे
  4. अपने गलत फैसलों को बदलने में डरोगे नहीं

एक और जरूरी काम जो आपको करना है वो है अपने फाइनेंशियल फैसलों का समय समय पर रिव्यू.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपके सवाल


हमारे दर्शक वेदार्थ गौतम ने पूछा है- मेरे पास 50,000 रुपये हैं, किस म्यूचुअल फंड स्कीम में इन्हें निवेश किया जाए? हर महीने 5,000 रुपये तक का निवेश भी कर सकता हूं.

जवाब: सबसे पहले तय करें Financial Goals

बिना लक्ष्य तय करें कोई काम नहीं आएगा आपका निवेश

2-3 साल के लिए Debt Fund में निवेश कर सकते हैं

SIP के जरिए निवेश करते रहें

7-9 साल के लिए Equity Fund में निवेश करें

बीच की अवधि के लिए  Hybrid Fund को चुनें

फाइनेंशियल प्लानिंग से लेकर टैक्स से जुड़े सवाल आप भी हमें भेज सकते हैं. हमारी ईमेल आईडी है dhankibaat@thequint.com

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×