Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: अगस्त महीने में दो साल का सबसे शानदार कारोबार

Share Market: अगस्त महीने में दो साल का सबसे शानदार कारोबार

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

क्‍व‍िंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
Sensex-Nifty में गिरावट
i
Sensex-Nifty में गिरावट
(फोटो: iStock)

advertisement

Share Market Live: Sensex-Nifty में दबाव, लाल निशान में कारोबार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. शुक्रवार की सुबह Sensex और Nifty दबाव के साथ खुले. लेकिन कुछ देर बाद बाजार में रिकवरी देखी गई. सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की बढ़त हुई लेकिन फिर बाजार ने इस रिकवरी को गंवा दिया और सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए.

इधर, डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी ने भी चिंता और बढ़ा दी है. शुक्रवार को रुपये ने पहली बार 71 रु के स्तर को छुआ.

डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर

रुपये ने पहली बार 71 रु के स्तर को छुआ

रिकवरी के बाद फिर फिसले Sensex-Nifty

शेयर बाजार में दिन के निचले स्तरों पर कारोबार

हफ्ते और महीने के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में मिला जुला कारोबार देखने को मिला. बाजार में आज शुरुआत तो तेजी के साथ हुई लेकिन बाजार अपनी तेजी को बरकरार नहीं रख सका. आज सेंसेक्स 45 प्वाइंट की कमजोरी के साथ बंद हुआ. लेकिन निफ्टी 3 प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ सपाट ही बंद हुआ. आज के कारोजबार में IT और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली वहीं आज मिडकैप शेयरों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. आज रिलायंस में 2% से ज्यादा की कमजोरी रही.

  • सेंसेक्स 45 प्वाइंट गिरकर 38,645 पर बंद
  • निफ्टी 4 प्वाइंट चढ़कर 11,681 पर बंद
  • फार्मा और IT शेयरों में शानदार खरीदारी
  • मिडकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी
(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

निफ्टी में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयर

निफ्टी में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयर(फोटो: NSE)

Sensex-Nifty में दिन के निचले स्तरों पर कारोबार

शेयर बाजार में आज का दिन उथल-पुथल भरा है. निचले स्तरों से रिकवरी के बाद एक बार फिर शेयर सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में फिसल गए हैं. दिन के निचले स्तरों पर कारोबार चल रहा है. सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 38,600 के नीचे कामकाज कर रहा है.वहीं निफ्टी में भी काफी दबाव के साथ कारोबार हो रहा है, ये 11,700 के नीचे फिसल गया है.

(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

आइडिया सेलुलर ने वोडाफोन इंडिया के साथ मर्जर पूरा किया

Idea Cellular Ltd की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने Vodafone India Ltd. के साथ अपने मर्जर को पूरा कर लिया है.

मर्जर के बाद आइडिया सेलुलर का नया नाम होगा- Vodafone Idea, जो देश की सबसे बड़ी वायरलेस टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बन जाएगी. जानकारी के मुताबिक, बालेश शर्मा को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया है.

इस खबर के बाद आइडिया के शेयर में तेजी 1.6% की तेजी देखी गई है.

रुपये में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपया में कमजोरी लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को रुपया इतिहास में पहली बार 71 तक फिसल गया. डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत 21 पैसे की कमजोरी के साथ हुई. रुपया 70.74/$ के मुकाबले 70.95/$ पर खुला.

10AM UPDATE: NIFTY में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयर

NIFTY में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयर(फोटो: NSE)

NIFTY में गिरने वाले टॉप-5 शेयर

NIFTY में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयर(फोटो: NSE)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेजी के एक्शन में हैं ये 5 शेयर

  • Aurobindo Pharma
  • Jai Corp
  • HCL Tech
  • Tata Steel
  • BEML

फार्मा और बैंकिंग शेयरों में तेजी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखी जा रही है. इनमें फार्मा और बैंकिंग शेयर में मजबूत है. वहीं, IT इंडेक्स में भी रिकवरी की कोशिश हो रही है.

सेंसेक्स-निफ्टी में शानदार रिकवरी

भारतीय शेयर बाजारों में शानदार रिकवरी देखी जा रही है. एशियाई बाजारों में कमजोरी का असर बाजार खुलने पर जरूर दिखा लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी में निचले स्तरों पर खरीदारी देखी गई. इसकी वजह से शेयर बाजार लाल निशान से निकलकर हरे निशान पर कारोबार करने लगा.

सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी देखी जा रही है. वहीं, निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है.

डॉलर के मुकाबले 21 पैसे कमजोर होकर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को एक बार फिर रुपये ने अब तक के निचले स्तर को छुआ. आज शुरुआत 21 पैसे की कमजोरी के साथ हुई. रुपया 70.74/$ के मुकाबले 70.95/$ पर खुला.

(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

इससे पहले गुरुवार को रुपए ने 70.90 का निचला स्तर छुआ था.

एशियाई बाजारों में गिरावट

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन एशियाई बाजारों में जापान के बाजार निक्केई समेत सभी बाजारों में गिरावट है. सबसे ज्यादा कमजोरी हांग कांग के बाजारों में देखी जा रही है. जापान का बाजार निक्केई 39 अंक की बढ़त के साथ 22,830 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 377 अंक या 1.34% की गिरावट के साथ 27,787 पर चल रहा है. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 15 अंक की गिरावट के साथ 2,722 पर कारोबार कर रहा है.

गुरुवार को बाजार का हाल

गुरुवार को बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ. बाजार की शुरुआत तो खरीदारी के साथ हुई लेकिन थोड़ी देर में ही बाजार लाल निशान में आ गया. उसके बाद बाजार में सीमित दायरे में ही कारोबाद देखने को मिला. सेंसेक्स 33 प्वाइंट गिरा तो वहीं निफ्टी 15 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ. बाजार में मेटल, फार्मा और FMCG शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली.

  • सेंसेक्स 33 प्वाइंट गिरकर 38,690 पर बंद
  • निफ्टी 15 प्वाइंट गिरकर 11,677 पर बंद
  • मेटल, फार्मा शेयरों में तेजी दिखी
  • बैंकिंग शेयरों में हल्की बिकवाली

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Aug 2018,08:31 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT