advertisement
Share Market Prediction: बीते दिन 11 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty 50) ने नया लाइफटाइम हाई बनाया था. सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान NSE निफ्टी 50 ने पहली बार 18,000 का आकड़ा पार किया और 18,041 लेवल के रिकॉर्ड स्तर को छुआ. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स ने भी 60,476 स्तर का अपना नया रिकॉर्ड बनाया था.
अंत में बाजार के क्लोजिंग बेल के समय बीएसई सेंसेक्स 0.13% या 76 अंक चढ़कर 60,135 पर क्लोज हुआ था. वहीं, 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 50 इंडेक्स 0.28% यानी 50 अंक की तेजी के साथ 17,945 पर बंद हुआ था.
सुबह सभी एशियाई बाजारों में कारोबार गिरावट के साथ हो रहा है. जापान, ताइवान, साउथ कोरिया और हांगकांग के शेयर बाजार में कारोबार लाल निशान में हो रहा है. जापान के Nikkei 225 इंडेक्स में 0.89% की कमजोरी है.
अमेरिका के शेयर बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई. S&P 500 इंडेक्स 0.69% और नैस्डैक 0.64% नीचे बंद हुआ. डाउ जोन्स भी 0.72% या 250 अंक टूटकर 34,496 पर क्लोज हुआ.
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 12 अक्टूबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,842.7 और 17,739.5 सपोर्ट स्तर हैं. इसी तरह अगर इंडेक्स अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,045.5 और 18,145.1 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो निफ्टी को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.
Delta Corp: कंपनी ने Q2FY22 में 22.57 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा दर्ज किया. पिछले साल इसी तिमाही (Q2FY21) में कंपनी को 54.91 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. कुल रेवेन्यू (YoY) 38.37 करोड़ रुपये से बढ़कर 74.72 करोड़ रुपये हो गया.
HFCL: Q2FY22 में कंपनी का कुल प्रॉफिट पिछले साल के इसी तिमाही (Q2FY21) के 53.32 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए 85.94 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का रेवेन्यू भी YoY 1,054.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,122.05 करोड़ रुपये रहा.
Bharat Dynamics: एलआईसी ने ओपन मार्केट में लेनदेन के माध्यम से कंपनी के 37.60 लाख इक्विटी शेयर बेचे. इसी के साथ अब LIC ने भारत डायनामिक्स में अपनी शेयरहोल्डिंग को 10.49 प्रतिशत से घटाकर 8.44 प्रतिशत कर लिया.
Tata Metaliks: कंपनी ने Q2FY21 के 82.20 करोड़ रुपये के मुकाबले Q2FY22 में 54.62 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. हालांकि कंपनी का कुल आय YoY 519.63 करोड़ रुपये से बढ़ते हुए 644.84 करोड़ रहा.
मंगलवार 12 अक्टूबर को टाटा मेटालिक्स और फाइन आर्गेनिक इंडस्ट्रीज की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.
12 अक्टूबर को भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स, GM ब्रेवेरीज, इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज, इंड बैंक हाउसिंग, JTL इंफ्रास्ट्रक्चर और DRC सिस्टमस इंडिया अपने तिमाही रिजल्ट की घोषणा करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)