ADVERTISEMENTREMOVE AD

Market Update: Nifty ने पहली बार किया 18,000 का आकड़ा पार,सेंसेक्स भी 300 अंक ऊपर

निफ्टी 50 के 50 शेयर्स में सबसे ज्यादा फायदे में टाटा मोटर्स है. Tata Motors के शेयर में 8.2% की तेजी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market News Update: हफ्ते के पहले दिन सोमवार 11 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग, ऑटो और मेटल इंडेक्स के शेयरों में हो रही अच्छी खरीदारी से NSE निफ्टी 50 इंडेक्स आज पहली बार 18,000 का आकड़ा पार करते हुए अपने नया लाइफटाइम स्तर पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिलहाल खबर लिखें जाते समय BSE सेंसेक्स 0.52% या 310 अंक की तेजी के साथ 60,369 पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 0.63% यानी 113 अंक की बढ़त के साथ 18,008 पर कारोबार कर रहा है.

इन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी-

निफ्टी 50 के 50 शेयर्स में सबसे ज्यादा फायदे में टाटा मोटर्स है. Tata Motors के शेयर में 8.2% की तेजी है. कोल इंडिया, NTPC, कोटक बैंक और मारुती के शेयर भी निफ्टी 50 के टॉप गैनर्स के लिस्ट में शामिल है.

वहीं, तिमाही नतीजे के एलान के बाद TCS के शेयर में 5.27% की कमजोरी है. टेक महिंद्रा, विप्रो, ब्रिटानिआ और भारती एयरटेल के शेयर भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.64% और निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.16% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, TCS के शेयर में बड़ी गिरावट से IT इंडेक्स में 2% से ज्यादा की कामजीरी है.

सेंसेक्स-निफ्टी की हुई थी फ्लैट शुरुआत

सुबह मिले-जुले ग्लोबल संकेतो के बीच घरेलू बाजार ने फ्लैट शुरुआत की थी. सेंसेक्स 40 अंक की मामूली उछाल के साथ 60,099 पर खुला था. वहीं NSE निफ्टी अपने आखिरी क्लोजिंग प्राइस से 28 अंक नीचे खुला था.

अभी तक के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 59,811 और निफ्टी ने 17,839 स्तर का अपना इंट्रा-डे लो लगाया है.

इससे पहले 8 अक्टूबर को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. BSE सेंसेक्स 341 अंक या 0.64% की उछाल के साथ 60,059 पर और NSE निफ्टी इंडेक्स 0.59% यानी 105 अंक चढ़कर 17,895 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×