Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: संभलेगा बाजार या जारी रहेगी गिरावट? इन शेयरों पर रखें नजर

Stock Market: संभलेगा बाजार या जारी रहेगी गिरावट? इन शेयरों पर रखें नजर

अगर निफ्टी 17,900 के नीचे बना रहता है तो शॉर्ट टर्म में इंडेक्स 17,850 से 17,750 के स्तर तक फिसल सकता है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market Prediction  18 November   2021</p></div>
i

Share Market Prediction 18 November 2021

(फोटो: iStock)

advertisement

Share Market Prediction: बीते दिन 17 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में कमजोरी रही थी. घरेलू बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5% की गिरावट के साथ बंद हुए थे. रिलायंस, बैंकिंग, फाइनेंशिल, और कुछ मेटल स्टॉक्स में रहे सेल्लिंग प्रेशर के कारण बाजार गिरा था. BSE सेंसेक्स (Sensex) 314 अंक फिसलकर 60,008 पर पहुंच गया. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 0.61% या करीब 100 अंक टूटकर 17,898 पर बंद हुआ.

मार्केट एनालिस्ट मानते हैं कि मार्केट में और कमजोरी देखने को मिल सकती है. अगर निफ्टी 17,900 के नीचे बना रहता है तो शॉर्ट टर्म में इंडेक्स 17,850 से 17,750 के स्तर तक फिसल सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

ताइवान को छोड़कर सभी एशियाई बाजारों में कारोबार लाल निशान में हो रहा है. हांगकांग के हांगसेंग इंडेक्स में 1% से भी ज्यादा की कमजोरी है. वहीं, ताइवान का ताइवान वैटेड करीब 0.3% ऊपर ट्रेड कर रहा है.

अमेरिकी के शेयर बाजारों में कमजोरी रही. S&P 500 इंडेक्स 0.26% और नैस्डैक 0.33% टूटा. वहीं, डाउ जोन्स करीब 0.5% की गिरावट के साथ बंद हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:32 बजे 0.09% यानी 15.5 अंक की कमजोरी के साथ 17,868 पर कारोबार कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 18 नवंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,844.37 और उसके नीचे 17,790.03 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,987.87 और 18,077.03 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

बीते दिन 17 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में नेट रूप से 344.35 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी मार्केट में नेट रूप से 61.14 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की.

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Paytm: पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशन्स 18 नवंबर को स्टॉक मार्केट में अपना डेब्यू करेगी. इश्यू प्राइस ₹2150 प्रति शेयर तय किया गया है.

Sapphire Foods: KFC, पीज्जा हट की ऑपरेटर सफायर फूड्स के शेयर 18 नवंबर को पहली बार शेयर बाजार में लिस्ट होंगे. इश्यू प्राइस ₹1,180 प्रति शेयर तय किया गया है.

Kalpataru Power Transmission: ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने काल्पतारु पॉवर ट्रांसमिशन में अपनी हिस्सेदारी को 4.99% से बढ़ाते हुए 5.18% किया.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

18 नवंबर को अरविंद फैशन, टाटा पॉवर , वेलस्पन इंडिया, स्पेशलिटी रेस्टोरेंट्स , KEI इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT