ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sapphire Foods IPO: KFC, Pizza Hut की ऑपरेटर का IPO,जानें प्राइस, GMP और डिटेल्स

Sapphire Foods IPO: कंपनी इस इश्यू के जरिये 2073 करोड़ रूपये जुटाने के फिराक में है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Sapphire Foods IPO: KFC, पिज्जा हट (Pizza Hut) की आउटलेट ऑपरेटर सफायर फूड्स (Sapphire Foods) का आईपीओ (IPO) मंगलवार 9 नवंबर को खुल रहा है. इस IPO को आप 11 नवंबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. ऑफर के ऊपरी प्राइस बैंड से हिसाब करें तो कंपनी इस इश्यू के जरिये 2073 करोड़ रूपये जुटाने की कोशिश में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPO के जरिये 1,75,69,941 इक्विटी शेयरों को बिक्री होगी, जोकि पूरी तरीके से 'ऑफर फॉर सेल' है. इसका मतलब इश्यू के लिए कंपनी नये शेयर जारी नहीं करेगी. इस इश्यू के जरिये केवल कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपने शेयर्स बेचेंगे.

Sapphire Foods IPO की कीमत:

IPO में प्राइस बैंड ₹1,120-1,180 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. इन्वेस्टर कम से कम 12 शेयर यानी 1 लॉट और उसके बाद 12 शेयर के मल्टीप्ल में बोली लगा सकते हैं.

अगर आप प्राइस बैंड के अपर प्राइस से कैलकुलेट करें तो आपको इस इश्यू में न्यूनतम ₹14,160 का निवेश करना पड़ेगा.

ग्रे मार्केट-

ग्रे मार्केट (Grey Market) में कंपनी के शेयर ₹120 के प्रीमियम के साथ मिल रहे हैं.

JM फाइनेंशियल, बोफा सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और IIFL सिक्योरिटीज कंपनी के पब्लिक इश्यू के लीड मैनेजर हैं.

मार्केट एक्सपर्ट की IPO पर राय-

देवयानी इंटरनेशनल की तुलना में सैफायर फूड्स का प्रति स्टोर रेवेन्यू बेहतर है. कंपनी के EBITDA में लगातार सुधार हो रही है. सभी सकारात्मक कारकों को ध्यान में रखते हुए, हमारा मानना ​​है कि कंपनी जो वैल्यूएशन मांग रही है वो सही है. इसलिए, हम इस आईपीओ के लिए सब्सक्राइब रेटिंग रिकमेंड करते हैं.
ANGLE ONE, एक नोट में
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी के बारे में-

सफायर फूड्स YUM's की बड़ी फ्रैंचाइजी ऑपरेटर है. कंपनी KFC, पीज्जा हट और टाको बेल जैसे लिडिंग ब्रांडस के रेस्टुरेंट को भारत और भारत के पड़ोसी देशों में ऑपरेट करती है.

30 जून 2021 के मुताबिक, Sapphire फूड्स इंडिया और मालदीव में 209 KFC रेस्टोरेंट चला रही है. वहीं, कंपनी इंडिया, श्रीलंका और मालदीव में पीज्जा हट के 239 आउटलेट को ऑपरेट कर रही है.

Yum ब्रांड्स के एक और फ्रैंचाइजी देवयानी इंटरनेशनल का आईपीओ भी इसी साल अगस्त में आया था. देवयानी इंटरनेशनल भारत में 297 पीज्जा हट और 264 KFC स्टोर चलाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×