advertisement
Share Market Prediction: बीते दिन सोमवार 18 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में जबरदस्त तेजी रही थी. घरेलू बाजार के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) ने अपना रिकॉर्ड हाई बनाया था. अंत में सेंसेक्स 460 अंक मजबूत होकर 61,765 पर बंद हुआ था. वहीं NSE निफ्टी 138 अंक की उछाल के साथ 18,447 पर क्लोज हुआ था.
इंडोनेशिया के सिवाय सभी एशियाई बाजारों में सुबह तेजी है. जापान, ताइवान, साउथ कोरिया, सिंगापुर, साउथ कोरिया और चीन में कारोबार हरे निशान के साथ हो रहा है. हांगकांग का हांगसेंग इंडेक्स और ताइवान का ताइवान वैटेड 1% से ज्यादा की उछाल के साथ व्यापार कर रहा है. वहीं, इंडोनेशिया के जकार्ता कम्पोजिट में 0.13% की कमजोरी है.
अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स 0.34% और नैस्डैक 0.84% की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं डाउ जोन्स 0.1 फीसदी टूटा.
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 19 अक्टूबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो उसके लिए 18,433.87 और 18,390.63 का स्तर इंडेक्स के लिए सपोर्ट की तरह काम कर सकता हैं. इसी तरह अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,531.77 और 18,586.43 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
18 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में नेट रूप से 512.44 करोड़ रूपये के शेयर खरीदे. वहीं दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में शुद्ध रूप रूप से 1,703.87 करोड़ रूपये के स्टॉक्स की बिकवाली की.
SBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर 1 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया.
Ultratech Cement: सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.6% बढ़ते हुए 1300 करोड़ पर पहुंच गया. कंपनी का रेवेन्यू भी 15.3 फीसदी बढ़कर ₹11,548 करोड़ रहा. हालांकि कंपनी के तिमाही नतीजे एनालिस्ट के उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर सके.
L&T Infotech: इस वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही (Q2FY22) में कंपनी का नेट मुनाफा पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 21% ऊपर रहते हुए 552 करोड़ रहा. कंपनी के कुल आय में भी इजाफा हुआ. कुल आय (YoY) 25.6% बढ़ते हुए 3,767 करोड़ रहा.
TTK Prestige: कंपनी स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर 27 अक्टूबर को विचार करेगी.
Smartlink Holdings: सब्सिडीरी कंपनी Synegra EMS को भारत में दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के निर्माण के लिए प्रोडक्शन बेस्ड इसेंटिव (PLI) योजना के तहत भारत सरकार से अप्रूवल मिला.
19 अक्टूबर को हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, 5पैसा कैपिटल, ACC, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ, ICICI सिक्योरिटीज, JSW इस्पात, जुबिलेंट इंग्रेवीया, L&T टेक्नोलॉजी, मस्टेक, नेटवर्क 18 मीडिया & इन्वेस्टमेंट्स, ओरिएण्टल होटल्स, Rallis इंडिया और TV18 ब्रॉडकास्ट के तिमाही नतीजे आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)