Share Market News This Week: IMF द्वारा भारत के ग्रोथ रेट को 9.5% पर बनाये रखने पर और कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजे से इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में शानदार तेजी देखी गई. चार कारोबारी सत्र वाले इस कारोबारी हफ्ते में बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) चारों दिन हरे निशान में बंद हुए.
सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार, बुधवार और गुरुवार के दिन अपना नया शिखर बनाया. आइये मिलते है इस हफ्ते NSE निफ्टी 50 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शेयरों से-st
11 अक्टूबर को निफ्टी ने पहली बार 18,000 का आकड़ा पार किया. 14 अक्टूबर को बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 61,000 के स्तर को पार किया और 61,305 पर बंद हुआ.
टाटा मोटर्स (शेयर प्राइस- 497.60 | कुल उछाल- 32.16%)-
टाटा मोटर्स (Tata Motors) कार, वैन, ट्रक इत्यादि बनाने वाली एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मल्टी-नेशनल कंपनी है. कंपनी अगले पांच सालों में अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कारोबार में 2 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करेगी. प्राइवेट इक्विटी फण्ड TPG के द्वारा कंपनी के EV बिजनेस में करीब 1 बिलियन डॉलर के निवेश करने की घोषणा के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली.
अडानी पोर्ट्स (शेयर प्राइस- 812.80 | कुल उछाल- 10.41%)-
अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टी-पोर्ट ऑपरेटर है. ₹1,65,953 करोड़ के मार्केट कैप वाले अडानी पोर्ट्स के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में करीब 134% चढ़ा है. जून क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च क्वार्टर के 1323 करोड़ की तुलना में मामूली तौर पर गिरते हुए 1302 करोड़ रहा.
NSE निफ्टी 50 इंडेक्स पिछले 5 दिनों में 2.58% मजबूत हुआ है.
विप्रो (शेयर प्राइस- 708.25 | कुल उछाल- 10.16%)-
अजीम प्रेमजी की ये कंपनी IT क्षेत्र में बड़ा नाम रखती है. विप्रो (Wipro) ने इसी हफ्ते अपने सितंबर तिमाही नतीजे का एलान किया था. कंपनी के नेट कांसोलिडेटेड मुनाफे में कमी आई है लेकिन फिर भी ये बाजार इस्टीमेट से बेहतर रहा. कंपनी का नेट प्रॉफिट (QoQ) 9.6% गिरते हुए ₹2,930.7 करोड़ रहा. हालांकि इसी समय कंपनी के रेवेन्यू में 7.7% की बढ़ोतरी देखी गई. कंपनी की मार्केट कैप की बात करें तो विप्रो का मार्केट कैप 3,88,179 करोड़ रूपये का है.
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आखिरी 5 कारोबारी सत्रों में 2.2% बढ़ा है.
ITC (शेयर प्राइस- 256.55 | कुल उछाल- 10.13%)-
कंपनी का बिजनेस काफी फैला हुआ है. आईटीसी होटल, सिगरेट, पेपर, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स समेत कई बिजनेस में है. कंपनी के शेयर में बिल्कुल भी वोलाटिलिटी ने रहने के कारण ITC पर कई मीम बनते हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से इस शेयर में अच्छी मजबूती देखी जा रही है. पिछले 1 महीने में आईटीसी का शेयर लगभग 11% चढ़ा है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 316,077 करोड़ का है.
ग्रासिम (शेयर प्राइस- 1752.50 | कुल उछाल- 10.08%)-
आदित्य बिड़ला ग्रुप की यह सब्सिडियरी फाइबर, टेक्सटाइल्स, केमिकल्स, इत्यादि के व्यापार में है. बीते 1 वर्ष में 125% का जबरदस्त रिटर्न देने वाले ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) का मार्केट कैप 115,342 करोड़ रुपयों का है. जून तिमाही में ग्रासिम का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के 2,533 करोड़ की तुलना में कम रहते हुए 2,311 करोड़ रहा.
वहीं इस हफ्ते TCS, HCL टेक, कोल इंडिया के शेयर्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.
इन स्टॉक्स के अलावा इस हफ्ते पॉवर ग्रिड, हिंडालको, टाइटन, SBI और टाटा स्टील के शेयरों में भी अच्छी उछाल रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)