advertisement
Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन 18 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट जारी रही थी. गुरुवार को मार्केट लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ था. ऑटो, IT, मेटल, फार्मा सेक्टर में हुई बिकवाली से 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 433 अंक टूटकर 60,000 के नीचे पहुंच गया. इसी तरह NSE निफ्टी (Nifty) 0.75% यानी तकरीबन 134 अंक गिरकर 17,764 पर बंद हुआ.
बता दे शुक्रवार 19 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद था.
साउथ कोरिया, इंडोनेशिया और चीन के मार्केट में सुबह तेजी है. साउथ कोरिया का कोसपी 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ व्यापार कर रहा है. वहीं, जापान के निक्केई 225 में करीब 0.3% की कमजोरी देखने को मिल रही है.
अमेरिकी के शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार रहा. S&P 500 इंडेक्स 0.14% और डाउ जोन्स 0.75% की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक कम्पोजिट 0.4% चढ़कर 16,057 पर बंद हुआ.
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 22 नवंबर को निफ्टी 50 कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,653.67 और उसके नीचे 17,542.54 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,910.77 और 18,056.73 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
18 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश में नेट रूप से 3,930 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से 61.14 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.
Zensar टेक्नोलॉजीज: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूच्यूअल फण्ड ने ₹450 प्रति शेयर के दर से कंपनी में 14,77,137 इक्विटी शेयर्स खरीदे.
IRCTC: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने ट्रेनों में अपने ग्राहकों के लिए पके हुए भोजन की सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं.
Zydus Cadila: USFDA ने जायडस कैडिला को मायलोइड्सप्लास्टिक सिंड्रोम, कुछ प्रकार के रक्त या अस्थि मज्जा कैंसर का इलाज में प्रयोग किए जाने वाले 'डेसिटाबाइन' इंजेक्शन को मार्केट करने के लिए अंतिम मंजूरी दी.
Amber Enterprises India: अंबर इंटरप्राइजेज और उसकी सब्सिडीरी कंपनी IL JIN Electronics India को वाइट गुड्स (एयर कंडीशनर) के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के तहत वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है.
22 नवंबर को सिप्ला, TCI एक्सप्रेस, मेघमानी आर्गेनिक्स और सुंदरम फास्टेनर्स की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)