Share Market News This Week: इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में बेयर्स का दबदबा रहा. चार ट्रेडिंग सेशन वाले वाले इस कारोबारी हफ्ते बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) तीन दिन गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए.
पिछले 5 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 606 अंक या करीब 1% गिरकर 59,636 पर पहुंच गया. वहीं, आखिरी 5 ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी भी 1.2% या 216 अंक की कमजोरी देखने को मिली. बाजार में रही कमजोरी के बावजूद निफ्टी 50 के इन शेयरों में रही जबरदस्त तेजी-
मारुती सुजुकी (शेयर प्राइस- 8117.15 | कुल उछाल- 8.90%)-
भारत में पैसेंजर कार सेगमेंट में बड़ा मार्केट शेयर रखने वाले मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) का हेडक्वॉर्टर गुडगांव है. बीते 1 साल में करीब 15% का रिटर्न देने वाले इस कंपनी का मार्केट कैप 2,45,202 करोड़ रुपये का है. मारुती सुजुकी का नेट प्रॉफिट सितंबर क्वार्टर में मार्च तिमाही के 439 करोड़ की तुलना में ज्यादा रहते हुए 460 करोड़ रहा.
पॉवर ग्रिड (शेयर प्राइस- 192.50 | कुल उछाल- 5.68%)-
पॉवर ट्रांसमिशन का काम करने वाला पॉवर ग्रिड (Power Grid) कारपोरेशन एक महारत्न कंपनी है. बीते 1 वर्ष में 31% का रिटर्न देने वाले इस कंपनी का मार्केट कैप 1,34,277 करोड़ रुपये का है. दूसरे तिमाही में पॉवर ग्रिड का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9% बढ़ते हुए 3,376 करोड़ पर पहुंच गया.
एशियन पेंट्स (शेयर प्राइस- 3226.85 | कुल उछाल- 5.33%)-
एशियन पेंट्स (Asian Paints) भारत की सबसे बड़ी तथा एशिया की तीसरी सबसे बड़ी पेंट्स कंपनी है. कंपनी ने हाल में ही अपने प्रोडक्ट्स के प्राइस में बढ़ोतरी की है. ₹3,09,518 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में निवेश पर 47% का रिटर्न दिया है. सितंबर क्वार्टर में एशियन पेंट्स का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वार्टर के ₹576 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए ₹594 करोड़ रहा.
ITC (शेयर प्राइस- 237.50 | कुल उछाल- 3.26%)-
कंपनी का बिजनेस काफी फैला हुआ है. आईटीसी होटल, सिगरेट, पेपर, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स समेत कई बिजनेस में है. बोर्ड अपने सॉफ्टवेयर बिजनेस ITC इंफोटेक के डीमर्जर पर जल्द कोई फैसला ले सकती है. आईटीसी का स्टॉक मीम प्रेमियों के बीच काफी फेमस है. सितंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 14% बढ़ते हुए 3,697 करोड़ रहा.
टेक महिंद्रा (शेयर प्राइस- 1567.75 | कुल उछाल- 3.01%)-
महिंद्रा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) IT और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग क्षेत्र में है. हाल में ही टेक महिंद्रा ने डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी वर्ल्ड इंडेक्स 2021 में IT फील्ड में शीर्ष स्थान प्राप्त किया. कंपनी की मार्केट कैप की बात की जाये तो 1,53,767 करोड़ रुपयों का है. बीते एक साल में इस शेयर में 80% की तेजी देखने को मिली है.
इस हफ्ते इंफोसिस, विप्रो और टाटा मोटर्स के शेयर्स भी 1% से ज्यादा चढ़े.
वहीं, टाटा स्टील, कोल इंडिया, गैल इंडिया, बजाज ऑटो और BPCL के शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दर्ज की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)