Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक फिसला

Stock Market: बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक फिसला

रिलांयस में आज भी बिकवाली जारी है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार में गिरावट का दौर 
i
शेयर बाजार में गिरावट का दौर 
(फोटो : istock )

advertisement

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार 23 नवंबर को शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखनो को मिली है. सेंसेक्स करीब 600 प्वाइंट यानी 1.3 फीसदी गिरकर 57,806 पर खुला, वहीं निफ्टी 50 बेंचमार्क अपने पिछले बंद से 200 प्वाइंट यानी 1.2 फीसदी नीचे 17,262 तक गिर गया.

रिलांयस में आज भी बिकवाली जारी है. आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ने गिरावट में सबसे ज्यादा योगदान दिया और 2.3% की गिरावट दर्ज की है.

वहीं पिछले दो कारोबारी सत्रों में लगभग 37% की गिरावट के बाद पेटीएम के शेयरों में 6.5% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी था बुरा हाल

बता दें कि ठीक एक दिन पहले भी बाजार लाल निशान में बंद हुए थे. बैंक, ऑटो, IT समेत बाजार में चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2% गिर गए थे. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सऊदी अरामको के साथ अपना सौदा रद्द कर दिया था. अरामको रिलायंस के ऑइल टू केमिकल (02C) यूनिट में करीब 15 बिलियन डॉलर में 20% हिस्सेदारी लेना चाहती थी. लेकिन रिलायंस ने प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि कंपनी इस डील पर फिर से विचार करेगी. इसका असर रिलायंस के शेयर पर देखने को मिला. रिलायंस का शेयर 4.35% गिरकर ₹2,363 पर बंद हुआ था. बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और NTPC के शेयर्स भी 5.6% तक टूटे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Nov 2021,10:09 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT