Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फ्लैट बंद हुए शेयर मार्केट, फिर भी रिलायंस और TCS के शेयर चमके

फ्लैट बंद हुए शेयर मार्केट, फिर भी रिलायंस और TCS के शेयर चमके

सेंसेक्स के 30 में 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
Sensex, Stock/Share Market News LIVEShare Market LIVE Updates
i
Sensex, Stock/Share Market News LIVEShare Market LIVE Updates
(फोटो: Istock)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ लाल में बंद हुए. पिछले दो दिनों में बढ़ने के बाद आज निफ्टी और सेंसेक्स ने करीब 5 और 8 पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की. बाजार में वॉलिटेलिटी की से निफ्टी 11300 के स्तर को छूकर वापस आ गया. सेंसेक्स का उच्चतम स्तर भी 38,200 के पार रहा. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 में 16 शेयर रेड जोन में कारोबार कर रहे थे, वहीं सेंसेक्स के 30 में 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे. आइए समझते है बाजार में इस चाल का मतलब.

बाजार की चाल

निफ्टी

  • खुला - 11288.60

  • पीक - 11305.40

  • बंद हुआ- 11222.40

  • कुल गिरावट- (-0.05%)

सेंसेक्स

  • खुला - 38176.86

  • पीक- 38235.94

  • बंद हुआ- 37973.22

  • कुल गिरावट- (-0.02%)

क्या रहा इसका कारण?

सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल के बाद इस मामूली गिरावट को स्थिरता के रूप में देखा जा सकता है. मंगलवार को एशिया के बाकी बाजारों में कुछ यही हाल देखने को मिला, माना जा रहा है इसी का असर भारतीय बाजारों पर पड़ा. मजबूत संकेतों के आभाव में बाजार करीब-करीब पिछले दिन जैसा ही बंद हुआ.

पिछले दो दिनों में बाजार के उछाल का कारण भारत में त्योहारों से पहले सरकार द्वारा घोषित किए जाने वाले अच्छे आर्थिक पैकेज की संभावना रही थी. ट्रेंड के मुताबिक चलते हुए मिडकैप और स्मॉलकैप, दोनों ही इंडेक्सों ने आज अपने निवेशकों का ज्यादा साथ नहीं दिया. दोनों ही इंडेक्सों में गिरावट निफ्टी से ज्यादा देखी गई. मंगलवार को निफ्टी स्मॉल-कैप 100 में जहां 0.31% का नेगेटिव में रहा वहीं मिड-कैप 100 ने भी 0.15% की कमजोरी दर्ज की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन स्टॉकस ने तय की बाजार की दिशा

मंगलवार को पिछले दो दिनों के ट्रेंड को बदलते हुए मार्केट बंद होने समय काफी स्टॉक नेगेटिव में रहे. हिंडालको 5% से ज्यादा उछाल दर्ज करने वाला एकमात्र शेयर रहा. हीरो मोटो कॉर्प ने आज 2.79% की बढ़त के साथ अपने 52 हफ्तों का सर्वोच्च स्तर भी प्राप्त किया.

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

  • हिंडालको (+5.19%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+3.57%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+2.79%)

  • JSW स्टील (+2.56%)

  • TCS (+2.56%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • ONGC (-3.76%)

  • इंडसइंड बैंक (-3.40%)

  • UPL (-3.28%)

  • पावर ग्रिड कॉर्प (-2.88%)

  • एक्सिस बैंक (-2.82%)

मंगलवार को लॉन्च हुए IPO में मझगांव डॉक शिपयार्ड ने निवेशकों को खासा लुभाया. शाम करीब 3:20 बजे तक इशू 1.33 गुना सब्सक्राइब हो गया. भारतीय नौ सेना के लिए पोत और डेस्ट्रॉयर बनाने वाली इस कंपनी में रिटेल निवेशकों की खासी रूचि देखी गई. हालांकि आज ही लॉन्च हुए दो और IPO को निवेशकों को उतने पसंद नहीं आए. UTI एसेट मैनेजमेन्ट कंपनी का IPO 2:39 मिनट दिन तक 0.16× ही सब्सक्राइब हुआ था.

स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय

वैल्यू के हिसाब से जहा निफ्टी 50 में मंगलवार को रिलायंस, TCS और बजाज फाइनेंस 3 सबसे सक्रिय स्टॉक रहे, वहीं वॉल्यूम के मुताबिक वोडाफोन आईडिया, यस बैंक और टाटा मोटर्स के स्टॉक्स का दबदबा रहा. मार्केट में लचीलापन यानी वॉलिटेलिटी दर्शाने वाले इंडेक्स विक्स (VIX) में वीकेंड के बाद पहले दिन +1.02% का बदलाव देखा गया, जिसके बाद यह अपने आदर्श स्तर 18-20 के रेंज में बरकरार रहते हुए 19.77 पर पहुंच गया है.

कल के बाजार के लिए क्या संकेत है?

आज बाजार में मामूली बदलाव के बाद विदेशी संकेत बाजार को राह दिखा सकते है. साथ ही पिछले दिनों की तरह अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत बाजार की दिशा तय करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT