ADVERTISEMENTREMOVE AD

UTI AMC और Mazagon dock के IPO आज: कमाई का बंपर मौका

दोनों ही कम्पनियां से उम्मीद जताई जा रही है कि इन IPO को भी बाजार का अच्छा साथ मिलेगा

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल में आए कुछ आईपीओ (IPO) के शानदार प्रदर्शन के बाद मंगलवार को दो और महत्वपूर्ण कम्पनियां अपने शेयर पब्लिक खरीद के लिए खोलने वाली हैं. यूटीआई एएमसी (UTI AMC)और मझगांव डॉक (Mazagon dock) के IPO रिटेल निवेशक 29 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर यानी गुरुवार तक खरीद सकते हैं. दोनों ही कम्पनियां अपने अपने क्षेत्रों में अग्रणी हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि इन IPO को भी बाजार का अच्छा साथ मिलेगा. आइए पांच पॉइंट्स में जानते हैं दोनों पब्लिक ऑफर के बारे में जरूरी बातें-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (UTI AMC )

कैसी है कंपनी

कम्पनी टोटल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के हिसाब से जून के आंकड़ों के मुताबिक भारत की दूसरी सबसे बड़ी एएमसी (AMC) है. एसेट अंडर मैनेजमेंट बताता है कि कोई कंपनी कितने मूल्य का एसेट मैनेज कर रही है. यूटीआई एएमसी का टोटल एयूएम अभी 8.49 लाख करोड़ रुपयों का है. अगर हम सिर्फ म्यूच्यूअल फंड की बात करें तो यह क्वाटर्ली एवरेज एयूएम (QAAUM) के अनुसार आंठवीं सबसे बड़ी कंपनी है.निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट एवं एचडीएफसी एएमसी के बाद यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) एएमसी आईपीओ लॉन्च करने वाली तीसरी ऐसी कंपनी होगी.

कितने शेयर बाजार में

कम्पनी के इस ऑफर फॉर सेल से वर्तमान शेयरधारकों के लिए करीब 3 करोड़ 90 लाख शेयर आईपीओ के तौर पर खुलेंगे. ये कुल शेयरों का करीब 30.75% हिस्सा है. इस पब्लिक इशू की मदद से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लाइफ इन्शयोरन्स कॉरपोरेशन और बैंक ऑफ बड़ौदा अपने-अपने लगभग 1 करोड़ 4 लाख शेयर बेचेंगे. पंजाब नेशनल बैंक और सबसे बड़ी शेयरधारक टी रोवे प्राइस इंटरनेशनल भी 38 लाख से ज्यादा शेयेर बेचेगी.

प्राइस बैंड और लॉट

इस आईपीओ में शेयरों की बिक्री के लिए 552-554 का प्राइस बैंड तय किया गया है. इस तरह कंपनी को 2152 से 2160 करोड़ रूपये तक जुटाने की आशा है. यह इशू 27 के लॉट (lot) में जारी हुआ है यानी निवेशक कम से कम 27 और उसके गुणांकों में शेयरों की बोली लगा सकते हैं.

क्या है उम्मीदें

विशेषज्ञों का मानना है की यूटीआई एएमसी की परफॉरमेंस और इस दाम पर ये आईपीओ एक दमदार निवेश हो सकता है. देखने वाली बात यह भी है कि यूटीआई एएमसी आईपीओ, म्यूचुअल फंड्स में रिडेम्पशन प्रेशर वाले समय में आ रहा है. एसआईपी (SIP) में भी कटौती देखी जा रही है और फंड्स में ऑउटफ्लो से भी इंकार नहीं किया जा सकता.

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी, इन दोनों हेवीवेट आईपीओ के अलावा मंगलवार को लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आईपीओ भी खुलेगा. यह कंपनी तेल एवं गैस पाइपलाइन के इंफ्रास्ट्रक्चर की सेवाएं उपलब्ध कराती है.

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon dock)

क्या करती है कंपनी

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स रक्षा मंत्रालय के डिफेन्स प्रोडक्शन डिपार्टमेंट के अंतर्गत एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) है. यह भारतीय नौसेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने के लिए वॉरशिप्स तथा सबमरीन (submarine) बनाता है और मरम्मत भी करता है. ये प्राइवेट कंपनियों के लिए भी बड़े नाव आदि का निर्माण भी करती है. भारत में डेस्ट्रॉयर्स (Destroyers) बनाने वाली एकमात्र कम्पनी मझगांव डॉक ही है.

कितने शेयर सेल पर

विनिवेश के लिए सरकार कम्पनी के करीब 3 करोड़ 5 लाख (3,05,99,017) शेयरों को ऑफर फॉर सेल आईपीओ के तौर बाजार में ला रही है. ये कुल शेयरों का करीब 15.17% हिस्सा है. इनमें से लगभग साढ़े तीन लाख शेयरों को कर्मचारियों के लिए अलग रखा गया है.

प्राइस बैंड और लॉट

135-145 प्राइस बैंड वाले इस पब्लिक इशू से सरकार 444 करोड़ रुपये तक जुटाने की उम्मीद कर रही है. इस आईपीओ के लॉट साइज को 103 रखा गया है यानी इच्छुक निवेशक कम से कम 103 और फिर उसके गुणांकों में अपना आर्डर कर सकते हैं.

-आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत जिस तरह से डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता की कोशिश की जा रही है उसको ध्यान में रखते हुए यह आईपीओ एक सुहावना मौका हो सकता है, लेकिन ध्यान रखना होगा कि इसके साथ ही डिफेंस उत्पादन क्षेत्र में कॉम्पटीशन भी बढ़ने की सम्भावना है.

क्या है उम्मीदें

हैप्पीएस्ट माइंड टेक्नोलॉजी एवं रूट मोबाइल की बंपर लिस्टिंग के बाद आईपीओ बाजार में जबरदस्त उत्साह है. सीएएमएस, केमकन केमिकल्स, और एंजेल ब्रोकिंग के पब्लिक इशू को अच्छे समर्थन के बीच इन दोनों कंपनियों से निश्चित तौर पर काफी उम्मीदें हैं. दोनो कंपनियों के शेयर एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर लिस्ट होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×