advertisement
Share Market Prediction: बुधवार 06 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावट देखने को मिली. बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.93% यानी 555 प्वाइंट गिरकर 59,189.73 पर बंद हुआ था. बताया जा रहा है कि इससे निवेशकों की 2,57,785.17 करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई.
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 इंडेक्स 0.99% या 176.30 प्वाइंट टूटकर 17,646 पर क्लोज हुआ.
सुबह ज्यादातर एशियाई बाजारों में कारोबार हरे निशान में हो रहा है. जापान, ताइवान, साउथ कोरिया और हांगकांग के बाजार में तेजी है. चीन का शंघाई कम्पोजिट मजबूती के साथ व्यापार कर रहा है. टोक्यो का Nikkie 383 प्वाइंट की बढ़त के साथ 27,919 पर कारोबार कर रहा है.
HDFC Bank
Sanghi Industries
Tata Coffee
Jain Irrigation
UPL
Gujarat Gas जैसे शेयरों में तेजी देखी जा सकती है.
Vodafone Idea
IndusInd Bank
IDFC First Bank
Karur Vysya Bank
ICICI Securities
Hinddalco Industries
Presitge Estates
Sunteck Realty
M&M Financial
Gravita India
Religare Enteprises
Grasim Industries
TCS: ग्लोबल आईटी सर्विस, कंसल्टिंग और व्यापार समाधान संगठन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने घोषणा की है कि भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के साथ उसकी दीर्घकालिक साझेदारी को और पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया है.
Nazara Technologies: राकेश झुनझुनवाला समर्थित ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज ने दो संस्थागत निवेशकों को इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन के माध्यम से 315 करोड़ रुपये जुटाए हैं, कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा.
Srei: कोलकाता स्थित Srei ग्रुप के प्रमोटर, आदिश्री कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड, Srei इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (एसआईएफएल) और Srei इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (एसईएफएल) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट चले गए हैं. Srei समूह के प्रवर्तकों ने दोनों कंपनियों के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की है.
IRCTC: घरेलू इक्विटी बाजार की दिग्गज कंपनी ने अपनी वृद्धि जारी रखी है और हफ्ते में लगभग 20% की वृद्धि हुई है, जिससे कंपनी को यात्रा और पर्यटन क्षेत्र के लिए एक बेहतर दृष्टिकोण से लाभ हुआ है, जिसमें कोविड पर अंकुश और अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिला है.
IDBI Bank: आईडीबीआई अपने स्थापना सप्ताह के अवसर पर इस त्योहारी सीजन में अपने रिटेल एसेट प्रोडक्ट पेश कर रहा है. प्रोडक्ट में ऑटो लोन, एजुकेशन लोन और होम लोन शामिल होंगे.
Reliance: रिलायंस जियो ने बुधवार को एक रुकावट देखा जिससे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उपयोगकर्ता प्रभावित हुए. कंपनी ने बाद में "दो दिन के लिए अनलिमिटेड प्लान" की घोषणा की जो प्रभावित यूजर्स की चल रही योजनाओं पर स्वचालित रूप से लागू हो जाएगी.
Tata Steel: टाटा स्टील यूरोप ने पिछली तिमाही के 2.67 मिलियन टन की तुलना में 2.56 मिलियन टन स्टील का उत्पादन देखा, जो 4% की गिरावट है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)