Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 महीने की शुरुआत कैसे करेगा शेयर बाजार, विदेशी मार्केट का हाल? 

महीने की शुरुआत कैसे करेगा शेयर बाजार, विदेशी मार्केट का हाल? 

एशिया के ज्यादातर बाजार सुबह लाल निशान में हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share/Stock Market Prediction 3 May 2021</p></div>
i

Share/Stock Market Prediction 3 May 2021

Quint Hindi

advertisement

बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा था. हफ्ते के पहले चार सेशन में मार्केट लगातार हरे निशान में बंद हुआ. शुक्रवार को फाइनेंशियल सर्विसेज और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में बड़ी गिरावट से सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स 1.75% से ज्यादा टूटे थे. BSE सेंसेक्स इंडेक्स अब 49,000 जबकि NSE निफ्टी 14,650 के नीचे आ गया है.

विदेशी निवेशकों (FII) द्वारा बाजार से पैसे निकाले जाने का सिलसिला जारी है. कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच स्टॉक आधारित व्यापार बेहतर विकल्प हो सकता है. तिमाही नतीजों का बाजार की दिशा तय करने में अहम योगदान होगा.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के ज्यादातर बाजार सुबह लाल निशान में हैं. ताइवान, थाईलैंड और हांगकांग के मार्केट में गिरावट है. वहीं, दक्षिण कोरिया के बाजार में मजबूती दिख रही है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स करीब 0.65% नीचे बंद हुआ था.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.42% की कमजोरी के बाद 14,580.00 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार में इन बातों का भी रखें ध्यान-

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 30 अप्रैल को बाजार में 3465 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 1419 करोड़ के स्टॉक खरीदे.

मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 3 मई को 14,536.7 और 14,442.3 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,790.5 और 14,949.9 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

30 अप्रैल को बल्क डील में HDFC ने रिलायंस पावर के करीब 4 करोड़ शेयर औसतन 5.05 रूपये की दर पर बेचे. एक अन्य डील में HDFC ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के 2 करोड़ 75 लाख शेयरों की बिक्री 1.6 रूपये प्रति शेयर की दर पर की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

रिलायंस: कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में (YoY) दोगुने से भी ज्यादा होते हुए 13,277 करोड़ पर पहुंच गया. इसी तरह, रेवेन्यू भी उछाल के बाद 1,39,535 करोड़ से 1,54,896 करोड़ पर आ गया.

इंडसइंड बैंक: कंपनी ने मार्च तिमाही में पिछले वर्ष के इसी अवधि की तुलना में करीब 3 गुणा अधिक नेट प्रॉफिट बनाया. Q4F20 के 301 करोड़ की तुलना में यह 876 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 3231 करोड़ से बढ़कर 3534 करोड़ पर आ गया है.

यस बैंक: बैंक का नेट लॉस ईयर ऑन ईयर मामूली तौर पर बढ़ते हुए 3668 करोड़ की तुलना में 3787 करोड़ पर पहुंच गया है. नेट इंटरेस्ट इनकम भी 1273 करोड़ से गिरकर 986 करोड़ पर आ गया.

टाटा मोटर्स: कंपनी ने मार्च 2021 के 70,263 व्हीकल की तुलना में अप्रैल महीने में 41,739 व्हीकल की बिक्री की.

तिमाही नतीजों का ऐलान:

सोमवार को कोटक महिंद्रा बैंक, SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, टाटा केमिकल्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया, IDBI बैंक, महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिजॉर्ट्स, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, वरुण बेवरेजेस, अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे. इससे इनके शेयर कीमतों पर असर दिख सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT