Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget 2022 से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 582 और निफ्टी 156 अंक ऊपर

Budget 2022 से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 582 और निफ्टी 156 अंक ऊपर

बजट पेश होने से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 603.39 अंक उछला

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार न्यूज
i
शेयर बाजार न्यूज
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

मोदी सरकार के बजट पेश होने से पहले शेयर मार्केट में तेजी देखी गई है. मंगलवार, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त (FM Nirmala Sitharaman) वर्ष 2022-23 के लिए देश का आम बजट (Budget 2022) पेश करेंगी. बजट के दिन शेयर मार्केट में भी गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है.

बजट पेश होने से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 603.39 अंक उछलकर 58,617.56 अंक पर पहुंचा जबकि निफ्टी 159.25 अंक बढ़कर 17,499.10 अंक पर रिकॉर्ड किया गया.

9 बजकर 42 मिनट तक बेंचमार्क इंडेक्स ने अपनी शुरुआती बढ़त को और बढ़ाया. सेंसेक्स 674.62 अंक या 1.16% बढ़कर 58688.79 पर और निफ्टी 183 अंक या 1.06% ऊपर 17522.80 पर था.

लगभग 1907 शेयरों में तेजी आई जबकि 864 शेयरों में गिरावट देखी गई. 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जनवरी के महीने में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 4,25,199 यूनिट्स के मुकाबले 15% गिरकर 3,63,443 यूनिट्स पर आ गई और घरेलू बिक्री 12% घटकर 1,49,656 यूनिट्स की तुलना में 1,70,7S7 यूनिट्स, YoY पर रही.

इसका निर्यात 16% गिरकर 2,13,787 यूनिट हो गया जो 2,54,442 यूनिट, YoY था. बजाज ऑटो बीएसई पर 13.35 रुपये या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,541.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Feb 2022,09:45 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT