advertisement
Share Market Prediction: रूस-यूक्रेन के बीच लगातार बढ़ने के कारण बीते दिन बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. घरेलू बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा गिरे थे. BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.38% यानी 778 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 55,469 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 1.12% या 188 अंक टूटकर 16,606 पर बंद हुआ था.
HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी मानते हैं मार्केट में अच्छी तेजी तभी देखने को मिलेगी जब निफ्टी 17,000 के स्तर को तोड़ेगा. वहीं, अगर निफ्टी 16,480 के लेवल के नीचे आता है तो इंडेक्स 16,200 के स्तर तक फिसल सकता है.
सुबह सभी एशियाई बाजारों में तेजी है.
अमेरिका के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. S&P 500 इंडेक्स, डाउ जोन्स और Nasdaq कम्पोजिट 1.5% से ज्यादा चढ़े.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 3 मार्च को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,497 और उसके नीचे 16,388 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 16,697 और 16,787 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा बाजार में 4,339 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की गई. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से ₹3,061.70 करोड़ के शेयर खरीदे.
Dhani Services: प्रोमोटर जील्कोवा बिल्डर्स ने कंपनी में 1.6 करोड़ इक्विटी शेयर्स खरीदे. BofA सिक्योरिटीज यूरोप SA ने भी कंपनी में 35,14,315 इक्विटी शेयरों की खरीदारी की.
Vedanta: वेदांता ने चालू वित्त वर्ष FY-22 के लिए तीसरे अंतरिम डिवीडेंड की घोषणा की. डिवीडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 10 मार्च तय किया गया है.
Swan Energy: बोर्ड 5 मार्च को 2,000 करोड़ रूपये तक के फण्ड जुटाने की योजना पर विचार करेगी.
Tantia Constructions: कंपनी को बस्ता और रूपसा के बीच एक बड़े पुल के निर्माण के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे से 42.2 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला.
Valiant Communications: इन्वेस्टर Duane पार्क ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 9.14% से बढ़ाकर 10.35% किया.
3 मार्च को हिंडालको इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, IIFL फाइनेंस, CARE रेटिंग्स, किरलोस्कार Pneumatic कंपनी, SJS एंटरप्राइजेज और कमिंस इंडिया की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)