advertisement
Stock Market Update Today: बुधवार 2 मार्च को शेयर बाजार में भारी गिरावट रही. रूस-यूक्रेन के बीच कई दिनों से चल रहे युद्ध (Russia-Ukraine War) के कारण निवेशकों के बीच डर का माहौल बना हुआ है. BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.38% यानी 778 अंक की गिरावट के साथ 55,469 पर बंद हुआ. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला NSE निफ्टी 50 (Nifty) 1.12% या 188 अंक गिरकर 16,606 पर आ गया.
ब्रोडर मार्केट में मिला-जुला कारोबार रहा. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.5% उछला. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ.
रूस और यूक्रेन के बीच विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कई देश रूस पर कड़े प्रतिबंधों की घोषणा कर रहे हैं. इसकी वजह से क्रूड ऑइल के कीमत में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. निवेशकों को इस बात का डर है कि इससे महंगाई और बढ़ सकती है.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, 16 शेयरों में तेजी रही. कोल इंडिया का शेयर आज सबसे ज्यादा चढ़ा. कोल इंडिया का स्टॉक 8.5% चढ़कर ₹184 पर बंद हुआ. HDFC लाइफ (7%), SBI लाइफ (5.65%), टाटा स्टील (5.57%) और हिंडालको का शेयर 4.34% बढ़ा.
6% की गिरावट के साथ मारुती का शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहा. डॉ रेड्डी, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 4% से 5% तक की कमजोरी रही.
आज ऑटो और बैंकिंग शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई. निफ्टी ऑटो और निफ्टी बैंक इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरे. फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की कमजोरी देखी गई. वहीं, मेटल इंडेक्स 4% से ज्यादा चढ़ा.
आखिरी कारोबारी दिन सोमवार को बाजार में अच्छी तेजी रही थी. BSE सेंसेक्स 388 पॉइंट्स की मजबूती के साथ 56,247 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 135.5 अंक चढ़कर 16,794 पर क्लोज हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)