Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: क्या आज भी गिरेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर होगी नजर

Stock Market: क्या आज भी गिरेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर होगी नजर

गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में 6,644 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Stock Market Prediction 4 March 2022</p></div>
i

Stock Market Prediction 4 March 2022

(फोटो: iStock)

advertisement

Share Market Prediction: कल गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन की गिरावट दर्ज की गई. भारतीय बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.65% गिरकर बंद हुए. BSE सेंसेक्स (Sensex) 366 पॉइंट्स की कमजोरी के साथ 55,012 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) करीब 108 अंक टूटकर 16,498 पर बंद हुआ था.

HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी मानते हैं शॉर्ट टर्म में मार्केट में कमजोरी जारी रह सकती है. इसकी बहुत अधिक संभावना है कि अगले कुछ कारोबारी सत्र में निफ्टी नीचे की तरफ 16,200 के लेवल को टच कर सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सभी एशियाई बाजारों में सुबह गिरावट है. अमेरिका के शेयर बाजारों में कमजोरी दर्ज की गई. S&P 500 इंडेक्स में 0.5% और डाउ जोन्स में करीब 0.3% की गिरावट रही. वहीं, Nasdaq कम्पोजिट 1% से ज्यादा गिरा.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखे जाते समय SGX निफ्टी 1.53% या 252 अंक नीचे 16,259.5 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 4 मार्च को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,371 और उसके नीचे 16,244 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 16,697 और 16,896 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में 6,644 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) मार्केट में नेट रूप से ₹4,799 करोड़ के खरीदार रहे.

बल्क डील:

Vedanta: सोसाइटी जनरल ने कंपनी में 2,24,50,200 इक्विटी शेयर्स की बिक्री की.: सोसाइटी जनरल ने कंपनी में 2,24,50,200 इक्विटी शेयर्स की बिक्री की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Mahindra Financial: फरवरी 2022 में कंपनी ने 2,733 करोड़ रूपये का लोन वितरण किया, जोकि पिछले साल के इसी महीने में कंपनी द्वारा वितरित किए गए लोन से 44% ज्यादा है.

Vodafone Idea: कंपनी के बोर्ड ने 14,500 करोड़ रूपये तक के फण्ड जुटाने की योजना को अप्रूवल दिया.

Themis Medicare: डीसीजीए ने कंपनी के एंटीवायरल ड्रग Viralex को कोविड के ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किए जाने की मंजूरी दी.

Eveready Batteries: बैटरी कंपनी एवेरेडे के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दिया.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

4 मार्च को मेडप्लस हेल्थ सर्विस, वेदांत फैशन, शेमारो एंटरटेनमेंट, गुजरात मिनरल, PI इंडस्ट्रीज और Renaissance ग्लोबल की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT