advertisement
Share Market Prediction: लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद कल मंगलवार 8 फरवरी को शेयर बाजार संभला था. बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अंत में BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.33% यानी 187 पॉइंट्स की मजबूती के साथ 57,808.58 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 0.31% या 53 अंक ऊपर 17,267 पर बंद हुआ था.
HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का मानना है कि मार्केट यहां से ऊपर की तरफ बाउंस बैक दिखा सकता है. हालांकि यह उछाल बहुत ही कम समय के लिए होगा.
चीन छोड़ सभी एशियाई बाजारों में सुबह तेजी देखी जा रही है. हांगकांग का हांगसेंग इंडेक्स करीब 2% चढ़कर व्यापार कर रहा है. वहीं, जापान और साउथ कोरिया के बाजार में तकरीबन 0.7% की मजबूती है.
अमेरिका के शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही. डाउ जोन्स और Nasdaq कम्पोजिट 1% से ज्यादा बढ़े. S&P 500 इंडेक्स अपने पिछले बंद से 0.84% ऊपर बंद हुआ.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 9 फरवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,104.87 और उसके नीचे 16,942.93 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,367.57 और 17,468.34 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार से ₹1,968 करोड़ रूपये की निकासी की. वहीं, घरेलू संस्थागत इन्वेस्टर्स (DIIs) ने मार्केट में नेट रूप से ₹1,115 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.
IRCTC: दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 158% की उछाल दर्ज की गई. 30 दिसंबर को खत्म हुए तिमाही के लिए कंपनी ने ₹208 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को हुए ₹78 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू ₹224 करोड़ से बढ़कर ₹540 करोड़ पर पहुंच गया (YoY).
Airtel: दिसंबर तिमाही (Q3FY22) में टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल का नेट प्रॉफिट ₹830 करोड़ रहा, जोकि पिछले क्वार्टर (Q2FY22) में कंपनी को हुए ₹853 करोड़ के प्रॉफिट से कम है. कंपनी का रेवेन्यू 28,326 करोड़ से बढ़कर 29,866.6 करोड़ पर पहुंच गया (QoQ).
Bata India: दिसंबर तिमाही में बाटा इंडिया का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर तीन गुणा होते हुए ₹72 करोड़ पर पहुंच गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को केवल ₹26 करोड़ का फायदा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू भी ₹615 करोड़ से उछलकर ₹841करोड़ पर आ गया (YoY).
Vedanta: वेदांता अब कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं करेगी. बीपीसीएल को खरीदने के लिए कंपनी स्ट्रेटेजीक इन्वेस्टर के साथ मिलकर बोली लगाएगी.
09 फरवरी को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, टाटा पावर, एसीसी, बॉश, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (नायका), अरबिंदो फार्मा, बर्जर पेंट्स, 3आई इन्फोटेक, एबॉट इंडिया, एरीज एग्रो, बीएएसएफ इंडिया, भारत बिजली, डीसीबी बैंक, इंजीनियर्स इंडिया, एंटरटेनमेंट नेटवर्क (इंडिया), फिनोलेक्स केबल्स, जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर, एचईजी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, जिंदल स्टेनलेस (हिसार), ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, पटेल इंजीनियरिंग, पेट्रोनेट एलएनजी, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ, हिताची एनर्जी भारत, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, प्रिकोल, सेल, सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज, स्पेंसर रिटेल, सुंदरम-क्लेटन, टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, टीटीके हेल्थकेयर और वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस के तिमाही नतीजे आएंगे.
9 फरवरी को बाटा इंडिया और वेदांता की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)