Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: क्या आज भी गिरेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stock Market: क्या आज भी गिरेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

निफ्टी अपने 17,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे आ सकता है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Stock Market Prediction 8 February 2021</p></div>
i

Stock Market Prediction 8 February 2021

(फोटो: iStock)

advertisement

Share Market Prediction: बीते दिन सोमवार को शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली थी. भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.75% गिरे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स (Sensex) 1,023.63 पॉइंट्स गिरकर 57,621 पर बंद हुआ था. जबकि NSE निफ्टी 50 (Nifty) 300 अंको से ज्यादा की गिरावट के साथ 17,213 पर बंद हुआ था. ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 इंडेक्स भी 1% से ज्यादा टूटे थे.

विदेशी निवेशकों की ओर से बाजार में की जा रही भारी बिकवाली, फेड द्वारा इंटरेस्ट रेट में की जा सकने वाली बढ़ोतरी और बढ़ते ऑइल प्राइस के कारण बाजार पर दबाब बना था. RBI की मोनेटरी पॉलिसी मीटिंग आज मंगलवार को शुरू हो रही है, जिसका फैसला गुरुवार को आना है. ऐसे में मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव की उम्मीद है.

चार्टव्यू इंडिया के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट मजहर मोहम्मद का मानना है कि जब तक निफ्टी 17,244 के स्तर के नीचे बना हुआ है, मार्केट में बिकवाली का दबाब बना रहेगा. निफ्टी अपने 17,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे आ सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह चीन और हांगकांग के मार्केट में व्यापार लाल निशान में हो रहा है. वहीं, जापान, साउथ कोरिया, ताइवान और इंडोनेशिया के बाजार में तेजी है.

अमेरिका के शेयर बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा. S&P 500 इंडेक्स 0.37% और Nasdaq कम्पोजिट 0.58% गिरा. वहीं, डाउ जोन्स बिना किसी बड़े बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए फ्लैट शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 0.04% या 7.5 अंको की गिरावट के साथ 17,221.5 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 8 फरवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,043.07 और उसके नीचे 16,872.54 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,460.47 और 17,707.34 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

बीते दिन सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से भारतीय शेयर बाजार में नेट रूप से ₹1,157 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. घरेलू संस्थागत इन्वेस्टर्स (DIIs) ने भी मार्केट में नेट रूप से ₹1,376.49 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Adani Wilmar: अडानी विल्मर के शेयर्स मंगलवार को शेयर बाजार पर अपना डेब्यू करेंगे. आईपीओ में इश्यू प्राइस ₹230 प्रति शेयर तय किया गया है.

Nalco: दिसंबर तिमाही में नेशनल एल्युमीनियम कॉर्पोरेशन का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर तीन गुणा होते हुए ₹831 करोड़ पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹240 करोड़ रहा था. कंपनी का रेवेन्यू ₹2,378.7 करोड़ से बढ़कर ₹3,773.2 पर पहुंच गया (YoY).

TVS Motor: टीवीएस मोटर्स ने दिसंबर तिमाही के लिए ₹288.3 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जोकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को हुए ₹265 करोड़ के फायदे से ज्यादा है. कंपनी का रेवेन्यू ₹5,391 करोड़ से बढ़कर ₹5,706.4 करोड़ पर पहुंच गया (YoY).

तिमाही नतीजे-

आज 08 फरवरी को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, टीवीएस मोटर कंपनी, नाल्को, बोरोसिल, कैमलिन फाइन साइंसेज, कैस्ट्रोल इंडिया, केमकॉन स्पेशलिटी केमिकल्स, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स, फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, गेब्रियल इंडिया, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज, इंडियन बैंक , जेएम फाइनेंशियल, जिंदल स्टेनलेस, लासा सुपरजेनेरिक, लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स, पैसालो डिजिटल, पेनिनसुला लैंड, द फीनिक्स मिल्स, पीबी फिनटेक, पंजाब एंड सिंध बैंक, संसेरा इंजीनियरिंग, एसएच केलकर एंड कंपनी, टैलब्रोस इंजीनियरिंग, टार्सन प्रोडक्ट्स, टेक्समैको इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्समैको रेल, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया, और जोडियक एनर्जी के तिमाही नतीजे आएंगे.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT