advertisement
Share Market Prediction: कारोबार कर अंतिम आधे घंटे में हुई बाजार में भारी बिकवाली से मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. हमें विदेशी बाजारों में रही गिरावट का असर देखने को मिला. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.9% 554 अंक 60.754 पर बंद हुआ था. जबकि NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 1.07% यानी 195 प्वांइट लुढ़ककर 18,113 पर आ गया.
चार्टव्युइंडिया डॉट इन के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट मजहर मोहम्मद का मानना है कि अगर निफ्टी 18,080 के नीचे पहुंचता है तो इंडेक्स 17,600 के स्तर तक जा सकता है.
सुबह ज्यादातर एशियाई बाजारों में कमजोरी है. जापान, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया और ताइवान के मार्केट में कारोबार लाल निशान में हो रहा है. वहीं, चीन और हांगकांग के मार्केट में तेजी है.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 19 जनवरी को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 18,015.7 और उसके नीचे 17,918.3 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,280.7 और 18,448.3 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
कल मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में नेट रूप से 1,254.95 करोड़ रूपये के स्टॉक्स की बिक्री की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी बाजार में नेट रूप से 220.20 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे.
Bajaj Finance: बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के लिए ₹2,125 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जोकि पिछले साल कंपनी को हुए ₹1,146 करोड़ के प्रॉफिट से 85% अधिक है. सालाना आधार पर कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम 40% बढ़कर ₹6,000 करोड़ हो गया.
ICICI Prudential: दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट क्वार्टर ऑन क्वार्टर आधार पर 30% गिरकर 312 करोड़ पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के तिमाही नतीजे मार्केट की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.
L&T Technology: तीसरे तिमाही (Q3FY22) में मिडकैप आईटी कंपनी एल&टी टेक्नोलॉजी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 34% बढ़कर ₹249 करोड़ हो गया. बीते साल इसी तिमाही में कंपनी को 186 करोड़ का फायदा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू भी 1,400.7 करोड़ से बढ़कर 1,687.5 करोड़ हो गया.
Shalimar Paints: इंफ्रा मार्केट की पेरेंट कंपनी हेला इंफ्रा मार्केट, शालीमार पेंट्स में इक्विटी और डिबेंचर के कॉम्बिनेशन के माध्यम से 270 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
19 जनवरी को बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, लार्सन एंड टुब्रो इंफोटेक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एप्टेक, सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया), सिएट, चेंबॉन्ड केमिकल्स, कॉन्टिनेंटल सिक्योरिटीज, डीआरसी सिस्टम्स इंडिया, ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी, जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स, मास्टेक, नेल्को , ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, रैलिस इंडिया, सारेगामा इंडिया, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, सिनजीन इंटरनेशनल, टाटा कम्युनिकेशंस, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन, तेजस नेटवर्क्स, ट्राइडेंट टेक्सोफैब और टीटी लिमिटेड के तिमाही नतीजे आएंगे.
19 जनवरी को GE पावर इंडिया की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)