ADVERTISEMENTREMOVE AD

2021 में Sensex ने रचा इतिहास,बुल रैली से निवेशकों को हुआ 72 लाख करोड़ का मुनाफा

सेंसेक्स 18 अक्टूबर को अपने लाइफटाइम हाई स्तर 61,765.59 पर बंद हुआ था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Sensex Nifty in 2021: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए साल 2021 काफी खुशनुमा रहा. 2020 में शुरू हुई मार्केट की रैली 2021 में भी जारी रही. BSE सेंसेक्स (Sensex) ने साल 2021 में पहली बार 50,000 के आकड़ा को पार करके इतिहास बनाया और अगले सात महीनों के भीतर ही इसने 60,000 के स्तर को भी पार कर लिया. सेंसेक्स 18 अक्टूबर को अपने लाइफटाइम हाई स्तर 61,765.59 पर बंद हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओमिक्रॉन खतरे के कारण साल के अंत में बाजार में उतार-चढ़ाव होने के बावजूद, 30-शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने इस साल करीब 20 प्रतिशत का रिटर्न दिया. भारत के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स इस साल ग्लोबल पीयर्स के बीच शीर्ष प्रदर्शन करने वाले रहे.

मार्केट की इस बुल रैली से साल 2021 में निवेशकों की संपत्ति में 72 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

लिक्विडिटी, वैक्सीनेशन ड्राइव से चढ़ा बाजार-

ग्लोबल केंद्रीय बैंकों के द्वारा कोविड के समय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बाजार में लिक्विडिटी लाने के लिए हर कदम उठाया गया. भारतीय सरकार ने कई सेक्टर्स के लिए प्रोडक्शन बेस्ड इंसेंटिव स्कीम की घोषणा की. कोविड से लड़ने के लिए इंडिया में दुनिया का सबसे बड़े वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया. इन सभी इस फैक्टर्स के कारण हमें बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. वर्क फ्रॉम होम के कारण करोड़ों रिटेल निवेशक बाजार से जुड़े और शेयर मार्केट में अपनी भागीदारी बढ़ाई.

हालांकि ओमिक्रॉन और महंगे वैल्यूएशन के कारण बाजार अपने अक्टूबर के रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया. बढ़ती ग्लोबल महंगाई दर को काबू करने के लिए फेड ने बॉन्ड टेपरिंग के प्रक्रिया में तेजी लाने के की बात कहीं. इससे भी बाजार में करेक्शन देखने को मिला. दलाल स्ट्रीट के लिए साल 2021 का अंत उतार-चढ़ाव भरा रहा.

निफ्टी के इन शेयरों का जलवा-

निफ्टी 50 इंडेक्स में टाटा मोटर्स का शेयर टॉप गैनर्स रहा. टाटा मोटर्स के शेयर में साल 2021 में 155% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा हिंडालको का शेयर 91%, टेक महिंद्रा का शेयर 87.39%, विप्रो 85.78% और बजाज फिनसर्व का स्टॉक 78.8% उछला.

वहीं, 2021 में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई. कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ रेड्डी लैब्स, बजाज ऑटो और HDFC लाइफ के शेयर्स भी सालाना आधार पर गिरे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी सेक्टर में रही तेजी-

सेक्टरल इंडेक्स की बात करें तो एनएसई पर सभी 9 सेक्टरल इंडेक्स चढ़े. मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही. निफ्टी मेटल इंडेक्स इस साल करीब 66% चढ़ा. IT, रियलिटी, और PSU बैंक इंडेक्स में भी 58% तक की तेजी रही. वहीं, इस साल फार्मा इंडेक्स ने सबसे खराब परफॉर्म किया. फार्मा इंडेक्स ने इस साल लगभग 8% का रिटर्न दिया.

IPO के नजरिये से भी साल 2021 रहा खास-

साल 2021 आईपीओ के लिए भी एक खास साल था. 55 कंपनियों (15 दिसंबर तक) ने अपने इश्यू के जरिये प्राइमरी मार्केट से रिकॉर्ड 1.06 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाए. पेटीएम (वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड), नायका (एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड), जोमैटो, पॉलिसी बाजार जैसी न्यू ऐज कंपनियों ने शेयर बाजार में इसी साल अपनी शुरुआत की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×