Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Twitter ने एलन मस्क के खिलाफ किया मुकदमा, लेकिन मस्क अब और अमीर हो जाएंगे?

Twitter ने एलन मस्क के खिलाफ किया मुकदमा, लेकिन मस्क अब और अमीर हो जाएंगे?

Twitter की अपनी खरीद को रद्द करने के Elon Musk के फैसले से उनकी वित्तीय स्थिती पहले की तुलना में और मजबूत हो सकती है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Twitter ने डील कैंसिल करने के मामले में एलन मस्क के खिलाफ किया मुकदमा</p></div>
i

Twitter ने डील कैंसिल करने के मामले में एलन मस्क के खिलाफ किया मुकदमा

फोटो- क्विंट

advertisement

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) अब आमने-सामने आ गए हैं. मस्क की तरफ से ट्विटर अधिग्रहण की 44 अरब डॉलर की डील कैंसिल करने के बाद ट्विटर ने उनके खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है.

ट्विटर ने यूएस के डेलावेयर कोर्ट में मुकदमा दायर करके मांग की कि मस्क को डील के अनुसार आगे बढ़ने का आदेश दिया जाए. इस मुकदमे के बाद मस्क और ट्विटर के बीच एक लंबी कानूनी लड़ाई देखने को मिल सकती है.

ट्विटर की तरफ से दायर मुकदमे में कहा गया है कि मस्क को लगता है कि वे "अपना विचार बदलने, कंपनी को बर्बाद करने, उसके संचालन को बाधित करने, स्टॉकहोल्डर मूल्य को नष्ट करने और भागने के लिए स्वतंत्र है." इस बीच, मुकदमे की रिपोर्ट सामने आने के तुरंत बाद, मस्क ने ट्विटर पर लिखा- ओह विडंबना! (Oh the irony lol). मस्क के ट्वीट में मुकदमें का जिक्र नहीं है, लेकिन इससे ये माना जा रहा है कि ट्विटर शुरू में सौदे के लिए इच्छुक नहीं था.

मस्क ने इससे पहले ये डील कैंसिल करने की वजह भी बताई थी. उन्होंने कहा था कि स्पैम अकाउंट्स और "गलत प्रतिनिधित्व" के बारे में जानकारी की कमी के कारण वे डील समाप्त कर रहे हैं.

ट्विटर डील कैंसिल होने से और अमीर होंगे मस्क

ट्विटर की अपनी खरीद को रद्द करने के एलन मस्क के फैसले से उनकी वित्तीय स्थिती पहले की तुलना में और मजबूत हो सकती है. टेस्ला के शेयरों को बेचने के बाद जुटाए गए अरबों डॉलर बैंकों में नकद के रूप में रखे हुए हैं. हालांकि, मस्क को अभी कानूनी लड़ाई का सामना करना पड़ सकता है जिससे उनके ऊपर थोड़ा वित्तिय बोझ जरूर पड़ेगा लेकिन फिर भी वे पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत स्थिती में होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में मस्क ने लगभग 885 डॉलर प्रति शेयर की औसत कीमत पर 9.6 मिलियन टेस्ला शेयर बेचे थे. इससे उन्होंने 8.5 बिलियन डॉलर की नकदी जुटाई थी. ये सारा पैसा अब उनके बैंकों में पड़ा है. गाइडहाउस इनसाइट्स के विश्लेषक सैम अबुएलसैमिड ने कहा, "वे निश्चित रूप से लगभग एक साल पहले की तुलना में अब बेहतर नकदी की स्थिति में हैं, क्योंकि उन्होंने काफी अधिक कीमत पर टेस्ला स्टॉक बेचा है". हालांकि अगर मस्क ये केस हार जाते हैं तो उनका सारा दाव उलटा पड़ सकता है और उन्हें कहीं ज्यादा नुकसान हो सकता है.

अप्रैल में टेस्ला के शेयरों की बिक्री के बाद से, स्टॉक में 19 प्रतिशत की गिरावट आई है. अगर मस्क ने टेस्ला के उन शेयरों को नहीं बेचा होता, तो उनकी कीमत अब लगभग 1.6 बिलियन डॉलर कम हो चुकी होती.

उनके पास अभी भी लगभग 115 बिलियन डॉलर मूल्य की टेस्ला की लगभग 16 प्रतिशत हिस्सेदारी है. मस्क ने लगभग 36 डॉलर प्रति शेयर की औसत कीमत पर जनवरी से अप्रैल तक 73 मिलियन ट्विटर शेयर 2.64 बिलियन डॉलर में खरीदे. सोमवार को ट्विटर का शेयर 9.5 फीसदी टूटकर 33.50 डॉलर पर आ गया. उस कीमत पर, उनकी ट्विटर हिस्सेदारी का मूल्य लगभग 200 मिलियन डॉलर गिर गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT