ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter vs Elon Musk: एलन मस्क कैसे करेंगे ट्विटर केस को डील? फिर होगा समझौता!

Elon Musk Twitter Deal: क्या नए सिरे से शुरू हो सकती है डील या कुछ डॉलर्स का भुगतान कर मामला सेटल होगा?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अब तक खबरें एलन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर (Twitter) को लेकर सौदे की थी, लेकिन यह मामला अब एलन मस्क बनाम ट्विटर बन गया है. लगभग तीन महीने पहले ही एलन मस्क ने कहा था कि वे ट्विटर को खरीदने की क्षमता रखते हैं और इसे $44 बिलियन में खरीदा जाएगा.

एलन मस्क को भरपूर सुर्खियां मिलने के बाद डील को लेकर उनके सुर बदलने लगे. मस्क ट्विटर के शीर्ष अधिकारियों की चुटकी लेने लगे. कंपनी के बोर्ड पर तंज कसते हुए ट्वीट किए. उन्होंने दावा किया कि ट्विटर पर बहुत ज्यादा स्पैम अकाउंट हैं और उन्हें इस मामले पर्याप्त जानकारी नहीं दी गई. अब इस मामले में मस्क पूरी तरह से ट्विटर को खरीदने से पीछे हट रहे हैं. लेकिन अब आगे क्या?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलन मस्क को कोर्ट ले जाएगा ट्विटर 

ट्विटर ने आधिकारिक रूप से कहा है कि वह इस डील को ऐसे ही नहीं जाने देगा बल्कि एलन मस्क को इसके लिए कोर्ट नें घसीटेगा. ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने एक ट्वीट में कहा कि कंपनी इस सौदे को पूरा करने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि मामला अदालत में कैसे खत्म होगा, उन्होंने कहा कि उन्हें "विश्वास है कि हम डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में जीतेंगे।"

एनवाईटी के मुताबिक बर्कले सेंटर फॉर लॉ एंड बिजनेस के कार्यकारी निदेशक एडम स्टर्लिंग ने कहा, "ट्विटर का दायित्व है कि वह इस मसले पर मस्क से लड़ाई लड़े, ऐसा करना जरूरी होगा क्योंकि शेयरधारकों का हित साधने और सौदे को बचाने के लिए ये ट्विटर का दायित्व है.

उन्होंने आगे कहा कि "मुझे लगता है कि यह अदालत में जाएगा और आखिरकार किसी तरह का सेटलमेंट होगा जो दोनों पक्षों की साख बचाने में मददगार साबित होगा."

मस्क ने अप्रैल में जिस कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, उसी में ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने का वादा किया गया था. यदि दोनों पक्ष उस सौदे को तोड़ते हैं, तो उन्हें दूसरे पक्ष को 1 बिलियन डॉलर देना होगा.

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट की माने तो डेलावेयर कोर्ट में ऐसे मामलों में खरीदने वाले पक्ष (मस्क) के लिए डील छोड़ने के पैमाने सख्त हैं.

वहीं इसी में आगे बताया गया कि ऐसे मामलों में अधिकतर डील पर पुनर्विचार कर उसमें बदलाव कर नए सिरे पेश किया जाता है या फिर मामले को सेटल करने के लिए कुछ राशि चुकानी पड़ती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×