Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इनवेस्को ने 'जी एंटरटेनमेंट' के बोर्ड को बदलने की मांग फिर से दोहराई

इनवेस्को ने 'जी एंटरटेनमेंट' के बोर्ड को बदलने की मांग फिर से दोहराई

इसी महीने इनवेस्को ने जी के सीईओ पुनीत गोयनका और साथ में दो बोर्ड सदस्यों को पद से हटाने के लिए EGM की मांग रखी थी.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>'जी एंटरटेनमेंट' के बोर्ड को बदलने की मांग फिर से </p></div>
i

'जी एंटरटेनमेंट' के बोर्ड को बदलने की मांग फिर से

The quint 

advertisement

इनवेस्को डेवलपिंग मार्केट फंड (Invesco) ने 'जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड' (Zee Entertainment) के बोर्ड को बदलने के लिए एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) की अपनी मांग को फिर से दोहराया है.

इसके अलावा ब्लूमबर्ग ने एक पत्र के हवाले से बताया कि सोनी ग्रुप के जी एंटरटेनमेंट पर कब्जाए जाने के प्रयास को भी इंवेस्को ने खारिज कर दिया है.

CEO पुनीत गोयनका को हटाने की मांग

23 सितंबर को जी के बोर्ड को लिखे एक पत्र में इंवेस्को ने मांग करते हुए कहा कि, कंपनी के गैर स्वतंत्र डायरेक्टर्स को हटाया जाए अच्छे अतिरिक्त स्वतंत्र डायरेक्टर नियुक्त किए जाएं. इससे पहले इसी महीने इंवेस्को ने जी के सीईओ पुनीत गोयनका और साथ में दो बोर्ड सदस्यों को पद से हटाने के लिए EGM की मांग रखी थी.

सोनी ग्रुप की भारतीय यूनिट ने पिछले हफ्ते जी को खरीदने के लिए एक गैर बाध्यकारी प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया था. कंपनी ने कहा कि वह 90 दिन के स्पेशल टॉक पीरियड में एक बाध्यकारी समझौते पर बातचीत करेंगे.

फिलहाल समझौते के अनुसार सोनी और जी के मर्ज होने के बाद 53% हिस्से पर सोनी इंडिया के शेयर होल्डर का अधिकार होगा, बाकी बचे हिस्से पर 'जी' का और बोर्ड में ज्यादातर सदस्य सोनी के होंगे.

इनवेस्को के उपाध्यक्ष ने क्या कहा ?

इनवेस्को और ग्लोबल चाइना फंड एलएलसी की जी नेटवर्क में 17.9% की हिस्सेदारी है. इन दोनों का कहना है कि यह सौदा अनियमित तरीके से हुआ है. इनवेस्को के उपाध्यक्ष अरुण बलानी ने 23 सितंबर के पत्र में लिखा कि "नए रणनीतिक लेनदेन की निगरानी और मूल्यांकन के लिए एक नया और स्वतंत्र बोर्ड गठित करने की जरूरत है."

हालांकि 'जी' ने यह नहीं बताया कि उन्हें इनवेस्को का पत्र मिला है या नहीं लेकिन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि हम कानून के आधार पर कार्यवाही करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंगवर्न रिसर्च सर्विसेज प्रोवाइड लिमिटेड के संस्थापक श्रीराम सुब्रमण्यम ने कहा कि इस पत्र के जरिए निवेशकों ने बता दिया है कि वह EGM की मांग से पीछे नहीं हटने वाले.

साथ ही उन्होंने कहा कि "शेयर होल्डर्स को यह तय करना होगा कि क्या इनवेस्को के प्रस्तावित डायरेक्टर्स ज्यादा योग्य हैं और क्या उनके पास सोनी के प्रस्तावित डायरेक्टरों से ज्यादा प्रासंगिक मीडिया अनुभव है."

गोयनका को हटाने की मांग सुभाष चंद्रा का प्रभाव कम करने का तरीका

वर्तमान CEO गोयनका को हटाने की मांग को 'जी' पर संस्थापक सुभाष चंद्रा के परिवार के प्रभाव को समाप्त करने के तरीके के रूप में देखा जा रहा है, जो कभी रूपर्ट मर्डोक के भारतीय भागीदार थे. इसके अलावा जिन 2 बोर्ड सदस्यों को हटाने का अनुरोध किया गया था उन्होंने पहले ही इस्तीफा दे दिया है.

सुभाष चंद्रा एक चावल व्यापारी से मीडिया जगत के सम्राट बने. उन्होंने एस्सेल ग्रुप में अपने कर्ज के दबाव को कम करने के लिए 'जी' में अपनी हिस्सेदारी को कम कर दिया था.

चंद्रा ने 3 अगस्त को लिखे अपने पत्र में कहा था कि समूह वित्तीय तनाव से उभरा है और 47 करदाताओं के 91% कर्ज का निपटारा किया है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रस्तावित सौदा भारत में सोनी के मीडिया बिजनेस का विस्तार करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT