ADVERTISEMENTREMOVE AD

जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स का होगा विलय, बोर्ड ने दी मंजूरी

Merge की गई कंपनी में ज़ी की 47.07 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि सोनी इंडिया की 52.93 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony Pictures Network India) का विलय होगा. 22 सितंबर मीडिया कंपनी द्वारा एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार एक विलय सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं.'

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बुधवार को हुई बोर्ड की बैठक में जी एंटरटेनमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बीच विलय को मंजूरी दे दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनी इंडिया की होगी ज्यादा हिस्सेदारी

पुनीत गोयनका इकाई के प्रबंध निदेशक(MD) और सीईओ (CEO) बने रहेंगे. एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनी इंडिया के पास अधिकांश निदेशकों को नियुक्त करने का अधिकार होगा.

जी एंटरटेनमेंट के एक बयान में कहा गया है कि मर्ज की गई कंपनी में जी की 47.07 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि सोनी इंडिया की 52.93 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.

आर गोपालन, ज़ी एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष ने एक बयान में कहा

"बोर्ड का मानना ​​​​है कि इस विलय से ZEEL को और लाभ होगा. विलय की गई इकाई का मूल्य और दोनों समूहों के बीच खींचे गए अपार तालमेल से न केवल व्यापार वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शेयरधारकों को इसकी भविष्य की सफलताओं का लाभ उठाने में भी मदद मिलेगी,"

जी ने एक बयान में कहा कि उसके बोर्ड ने न केवल वित्तीय मानकों पर, बल्कि रणनीतिक मूल्य पर भी विलय का मूल्यांकन किया है. बोर्ड इस नतीजे पर पहुचा है कि विलय सभी शेयरधारकों और स्टेकहोल्डर्स के हित में साबित होगा.

यह विलय साउथ एशिया में एक लीडिंग मीडिया और मनोरंजन कंपनी के रूप में उच्च विकास और लाभ हासिल करने की ZEEL की रणनीति के अनुरूप है.

बोर्ड ने जरूरी प्रक्रिया शुरू करने के लिए ZEEL के प्रबंधन को अधिकृत किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×