advertisement
देशभर में तेजी से फैलते ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में पाया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित बोने के बाद शरीर में जो एंटीबॉडी (Antibody) विकसित होती है वो ना केवल ओमिक्रॉन से लड़ती है बल्कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) को भी बेअसर कर सकती है.
यह अध्ययन 39 व्यक्तियों पर किया गया जिनमें से 25 ने एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की दोनों डोज ली थी, आठ लोगों ने फाइजर की दोनों डोज ली थी, जबकि छह का वैक्सीनेशन नहीं हुआ था.
इसके अलावा, इन 39 में से 28 मुख्य रूप से संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण/पश्चिम/पूर्वी अफ्रीका, मध्य पूर्व, अमेरिका और यूके से लौटे थे. ये सभी लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित थे. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस अध्ययन में कुछ खामियां भी रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)