ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में पहुंचा Omicron- केंद्र सरकार

INSACOG ने कहा कि हाल ही में रिपोर्ट किए गए बी.1.640.2 लिनिएज पर भी नजर रखी जा रही है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केन्द्र सरकार की कोरोना रिसर्च बॉडी INSACOG ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्टेज में पहुंच चुका है और कई बड़े शहरों में प्रभावी हो गया है, कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के लिए, INSACOG देश भर में कोरोनावायरस में वेरिएशन की जांच करता है ताकि यह समझने में आसानी हो सके कि यह कैसे फैलता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोविड रिसर्च बॉडी INSACOG ने यह भी कहा कि BA.2 लिनिएज, ओमिक्रॉन इन्फेक्शन का एक सब-वेरिएंट, भारत में रिपोर्ट किए गए कोरोना मामलों में पाया गया है.

ओमिक्रॉन के अधिकांश मामले अब तक बिना लक्षण वाले या हल्के रहे हैं. INSACOG ने अपने 10 जनवरी के बुलेटिन में कहा कि मौजूदा वक्त में हॉस्पिटल में एडमिट होने और आईसीयू में जाने वाले मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

जारी किए गए डेटा में कहा गया कि भारत के अंदर ओमिक्रॉन अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्टेज में आ चुका है, जहां नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

एस-जीन ड्रॉप-आउट ओमिक्रॉन की तरह एक जेनेटिक वेरिएशन है.
0

INSACOG ने कहा कि हाल ही में रिपोर्ट किए गए बी.1.640.2 लिनिएज पर नजर रखी जा रही है. इसमें तेजी से फैलने के कोई सबूत नहीं मिले हैं जबकि इसमें इम्यून से बचने के फीचर्स हैं. भारत में अभी तक इससे संबंधित कोई भी केस नहीं मिला है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत INSACOG, देश भर में SARS CoV -2 की जीनोमिक निगरानी सेंटीनल साइट्स से सैम्प्ल्स के सीक्वेंस और कुछ राज्यों के लिए विस्तृत राज्य-वार जिले में एनालिसिस करके रिपोर्ट देता है.

INSACOG द्वारा अब तक कुल 1,50,710 सैम्पल्स का सीक्वेंस है और 1,27,697 सैम्पल्स का विश्लेषण किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×