advertisement
भारत बायोटेक ने 23 जुलाई को ब्राजील में अपने COVID-19 वैक्सीन 'कोवैक्सिन' को बेचने के लिए Precisa Medicamentos और Envixia Pharmaceuticals के साथ अपने समझौता ज्ञापन (MOU) को समाप्त करने की घोषणा की है.
29 जून को, ब्राजील सरकार को हिला देने वाले भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच, ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री मार्सेलो क्विरोगा ने घोषणा की कि ब्राजील भारत के वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक के साथ अपने $ 324 मिलियन के कॉन्ट्रैक्ट को निलंबित कर देगा. इस कॉन्ट्रैक्ट की वर्तमान में भ्रष्टाचार के आरोपों के लिए जांच की जा रही है.
ब्राजील के फेडरल प्रोसेक्यूटर्स ने पहले ब्राजील सरकार और भारत बायोटेक के बीच कोवैक्सिन की 20 मिलियन डोज के कॉन्ट्रैक्ट की जांच शुरू की थी, क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट के भीतर विसंगतियों का संदेह सामने आया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)