ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्राजील ने कोवैक्सीन डील सस्पेंड करने का किया ऐलान, क्या है वजह?

कोवैक्सीन कॉन्ट्रैक्ट ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के लिए सिरदर्द बन गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री मर्सेलो केरोगा (Marcelo Queiroga) ने मंगलवार को ऐलान किया कि उनका देश 2 करोड़ खुराकों और 32.4 करोड़ डॉलर के भारतीय COVID-19 वैक्सीन कोवैक्सीन के कॉन्ट्रैक्ट को सस्पेंड कर देगा. अनियमितताओं के आरोपों की वजह से यह कॉन्ट्रैक्ट ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के लिए सिरदर्द बन गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरोगा ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी टीम आरोपों की जांच करेगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, ''CGU (फेडरल कम्पट्रोलर जनरल) के शुरुआती एनालिसिस के मुताबिक, कॉन्ट्रैक्ट में कोई अनियमितता नहीं है, लेकिन अनुपालन के लिए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने ज्यादा गहन विश्लेषण के मद्देनजर कॉन्ट्रैक्ट को निलंबित करने का विकल्प चुना है.''

बता दें कि पिछले दिनों ब्राजील के संघीय अभियोजक कार्यालय ने भारतीय कंपनी ‘भारत बायोटेक’ द्वारा निर्मित कोवैक्सीन टीके की दो करोड़ खुराक खरीदने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से किए गए कॉन्ट्रैक्ट में संभावित अनियमितताओं की जांच शुरू की थी.

0
अटॉर्नी जनरल के प्रेस कार्यालय की ओर से ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को भेजे गए एक दस्तावेज के मुताबिक, समझौते के तहत मंत्रालय को ब्राजील में भारत बायोटेक के प्रतिनिधि प्रेसिसा मेडिकैमेंटोस को टीके की हर खुराक के लिए 15 डॉलर से ज्यादा की कीमत चुकाने के अनुसार करीब 32 करोड़ डॉलर का भुगतान करना होगा. इस समझौते पर फरवरी में हस्ताक्षर किए गए थे. इस बीच, यह आरोप सामने आया कि यह प्रति खुराक कीमत अन्य कोविड-19 टीकों की तुलना में ज्यादा है.

हालांकि, प्रेसिसा ने एक बयान में कहा कि ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ टीके की जिस कीमत पर सहमति बनी है, वह 13 अन्य देशों के साथ बातचीत से तय हुई कीमत के समान है और इस सौदे में ‘‘सभी औपचारिक तरीकों का पालन किया गया और इसे पारदर्शी तरीके से किया गया.’’

(रॉयटर्स के इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×