advertisement
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार एक्टिव केस और दैनिक संख्या में तेजी आ गई है. कोविड केसों में आए इस स्पाइक को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है. वहीं, केंद्र सरकार ने भी नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जो 30 अप्रैल तक लागू रहेंगी.
कोविड-19 को लेकर क्या हैं नए नियम, जानिए.
क्या हैं केंद्र सरकार की गाइडलाइंस?
केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र प्रशासित राज्यों से TTT प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए कहा है, यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट. साथ ही केंद्र ने RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है.
क्या प्रतिबंध लगा सकती हैं राज्य सरकारें?
केंद्र सरकार की ताजा गाइडलाइंस के मुताबिक, राज्य सरकारें संक्रमण रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगा सकती हैं, लेकिन साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर किसी भी गतिविधि को प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा.
इंटर स्टेट ट्रैवल पर भी लगेगा प्रतिबंध?
केंद्रीय स्तर पर, एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर अभी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.
राज्य सरकारों में कोविड को देखते हुए क्या नए नियम लागू हुए?
कहां-कहां स्कूल-कॉलेज बंद किए गए?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)