Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोवैक्सीन को लेकर अक्टूबर तक लिया जा सकता है फैसला- WHO

कोवैक्सीन को लेकर अक्टूबर तक लिया जा सकता है फैसला- WHO

हैदराबाद स्थित कंपनी ने 19 अप्रैल को डब्ल्यूएचओ की मंजूरी के लिए आवेदन किया था.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>कोवैक्सीन को अभी तक WHO से नहीं मिली है मंजूरी</p></div>
i

कोवैक्सीन को अभी तक WHO से नहीं मिली है मंजूरी

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने कहा है कि भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन, कोवैक्सीन (Covaxin) के आकलन की प्रक्रिया चल रही है और इसके आपातकालीन उपयोग सूची (EUL) के बारे में निर्णय अक्टूबर में किया जाएगा.

हैदराबाद स्थित कंपनी ने 19 अप्रैल को डब्ल्यूएचओ की मंजूरी के लिए आवेदन किया था.

29 सितंबर को डब्लूएचओ ईयूएल/पीक्यू मूल्यांकन प्रक्रिया के भीतर कोविड 19 टीकों की स्थिति नामक टाइटल से एक दस्तावेज में WHO ने कहा कि वैक्सीन के लिए निर्णय की तारीख अक्टूबर 2021 है.

अभी रिव्यू जारी है

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया, डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि उसने 6 जुलाई को कोवैक्सीन के डेटा को रोल करना शुरू किया. रोलिंग डेटा डब्ल्यूएचओ को अपनी समीक्षा तुरंत शुरू करने की अनुमति देता है, क्योंकि समग्र समीक्षा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए जानकारी आना जारी है.

इस महीने की शुरुआत में एक ट्वीट में, भारत बायोटेक ने कहा था, "कोवैक्सीन क्लिनिकल परीक्षण डेटा पूरी तरह से संकलित किया गया था और जून 2021 में उपलब्ध था. पूरा डेटा जुलाई की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन को आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) आवेदन के लिए प्रस्तुत किया गया था. हमने इसका जवाब दिया है. डब्ल्यूएचओ द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है और आगे की प्रतिक्रिया का इंतजार है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जल्द करेंगे घोषणा - डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि आपातकालीन उपयोग प्रक्रिया के तहत सूचीबद्ध करने के लिए वैक्सीन निर्माताओं द्वारा प्रस्तुत सबमिशन सख्ती से गोपनीय है. हालांकि, यदि कोई उत्पाद पूर्व-योग्यता के मानदंडों को पूरा करता है, तो वैश्विक स्वास्थ्य निगरानी संस्था अपने परिणामों को सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध कराती है.

कोवैक्सीन पर आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि WHO की ओर से जिस पर क्लीयरेंस दी गई है, उसके सारे आंकड़े दे दिए गए हैं. डेटा देखा जा रहा है, डब्ल्यूएचओ फैसला करेगा.

इसके अलावा, आपातकालीन लिस्टिंग मूल्यांकन के लिए लिया गया समय वैक्सीन निर्माता द्वारा प्रस्तुत डेटा की गुणवत्ता और डब्ल्यूएचओ के मानदंडों को पूरा करने वाले डेटा पर आधारित है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT