advertisement
कोरोना वायरस महामारी (COVID-19 Pandemic) ने पिछले दो सालों से पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले रखा है. दुनियाभर में कोविड से अब तक 55 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अब कोविड के खिलाफ वैक्सीन दी जा रही है, लेकिन इससे पहले कोविड के इलाज में एंटीबायोटिक्स दवाइयों का खूब इस्तेमाल किया जा रहा था.
पहले डेल्टा और अब ओमिक्रॉन वेरिएंट के फैलते संक्रमण के बाद भी डॉक्टर्स एंटीबायोटिक्स दवाइयों को लिख रहे हैं. तो क्या एंटीबायोटिक्स दवाइयां वाकई कोविड के खिलाफ असरदार हैं? अगर हां तो कैसे? और नहीं, तो अभी भी ये कोविड मरीजों को क्यों दी जा रही हैं?
हमने कुछ एक्सपर्ट्स से बात की और जाना कि कोविड के खिलाफ इलाज में एंटीबायोटिक्स का क्या रोल है.
एंटीबायोटिक्स क्या है और कैसे काम करती है?
एंटीबायोटिक्स दवाइयां बैक्टीरिया को मार कर या क्षति पहुंचा कर बीमारी का इलाज करती हैं. एंटीबायोटिक्स अलग-अलग इंफेक्शन के इलाज में काम आती हैं.
कोविड के खिलाफ एंटीबायोटिक्स कितनी असरदार हैं?
एंटीपैरासिटिक दवा - आइवरमेक्टिन को कोविड के खिलाफ इलाज से हटा दिया गया है. इसी तरह, इलाज में बेअसर साबित हुए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, डेक्सामेथासोन और प्लाज्मा ट्रीटमेंट को भी ट्रीटमेंट से बाहर कर दिया गया है.
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रेमेडिसविर और टोसीलिजुमैब को केवल मध्यम से गंभीर बीमारी के मामले में ही लिखा जा सकता है.
असरदार नहीं तो कोविड में एंटीबायोटिक्स दवाइयां क्यों दी जा रहीं?
दिल्ली के एक फोर्टिस अस्पताल के निदेशक और एचओडी पल्मोनोलॉजिस्ट, डॉ. विकास मौर्य ने क्विंट से कहा कि कोविड में एंटीबायोटिक्स का कोई रोल नहीं है, क्योंकि ये एक वायरल बीमारी है, न की बैक्टीरीयल. उन्होंने आगे बताया कि जब भी कोई वायरल बीमारी होती है, तो लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है, जिस वजह से कई बार सेकंडेरी बैक्टीरीयल इंफेक्शन हो जाता है, तब मरीज को एंटीबायोटिक्स दी जाती है.
अगर आप ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित हैं, तो आपको कौन सी दवाई लेनी चाहिए?
डॉ वर्गीज के मुताबिक,
अगर बुखार है, तो पैरासिटामोल लें.
अगर ठंड है और नाक बंद है, तो एंटी-एलर्जिक दवाई लें.
अगर बुखार और बिना बलगम वाली खांसी है, तो खांसी की दवाई लें.
डॉ वर्गीज का कहना है कि अगर बलगम के साथ खांसी है और कोई बैक्टीरियल इंफेक्शन नहीं है, तो एंटी-बायोटिक्स की जरूरत नहीं है. सूखी खांसी से निजात पाने के लिए गुनगुने पानी से गरारा करें.
दवाइयों और सावधानी बरतने के साथ-साथ, मरीज का आराम करना भी काफी जरूरी है.
क्या हैं एंटीबायोटिक्स के साइड इफेक्ट्स?
डॉ विकास मौर्य का कहना है कि चाहे एंटीबायोटिक्स दवाइयां हों या एंटी वायरल, सभी दवाइयों के थोड़े-बहुत साइड-इफेक्ट्स होते हैं. उनके मुताबिक, "एंटीबायोटिक्स की बात करें, तो छोटे साइड इफेक्ट्स जैसे कि पेट से जुड़ी समस्या अक्सर हो जाती है, जो अधिकतर मामलों में नियंत्रण में ही रहती है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)