advertisement
देशभर में कोरोना (Corona Virus) के मामलों की संख्या ने लगातार तीसरे दिन भी 3 लाख के आंकड़ें को पार किया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,37,704 नए मामले दर्ज हुए है. हालांकि एक दिन पहले आए मामलों के मुकाबले आज के मामलों में कमी आई है.
उधर ओमिक्रॉन (Omicron) के टोटल मामले 10,050 हो गए हैं. देश में एक्टिव केस कुल मामलों का 5.43 फीसद तक पहुंच गए हैं. देश में रिकवरी रेट घटकर 93.31 फीसद तक पहुंच गई है. कोरेाना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,42,676 है.
1. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 17.22 फीसद है वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.65 फीसद दर्ज की गई है.
2. एनडीटीवी के मुताबिक शीर्ष स्वास्थ्य मंत्रालय सूत्रों के अनुसार जीनोम सीक्वेंसिंग में रीएजेंट्स (reagent) की कमी लैब के लिए दिक्कत बन रही है. पिछले महीने की तुलना में जीनोम सिक्वेंसिंग में करीब 40% की गिरावट दर्ज की गई है. फंड की कमी से भी यह दिक्कत आ रही है.
3. कोरोना की वजह से मरने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपए के मुआवजे के आदेश के बावजूद बिहार और आंध्र प्रदेश में यह परिजनों तक न पहुंचने से सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है. आंध्र प्रदेश और बिहार के मुख्य सचिवों को सुप्रीम कोर्ट ने तलब किया. जस्टिस एमआर शाह ने कहा वे कानून से ऊपर नहीं हैं. मुख्य सचिव कारण बताएं कि उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए.
4. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को लेकर चिंता जताई है. वहीं देश में इस समय 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस वाले 11 राज्य, 10 से 50 हजार एक्टिव केस वाले13 राज्य और 10 हजार से कम एक्टिव केस वाले 12 राज्य हैं.515 ज़िले में पॉजिटिविटी 5% से ज़्यादा है.
5. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,393 नए मामले आए और 30,795 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना से पिछले 24 घंटों में 48 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव मामलों की संख्या 2,79,930 है. राज्य में ओमिक्रोन के कुल 2,759 मामले हैं. इनमें से 416 नए मामले दर्ज हुए है.
6. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,568 नए मामले सामने आए हैं. 231 लोगों की रिकवरी हुई है और 10 मौतें दर्ज हुई है. मुंबई में कुल सक्रिय मामले 17,497 हैं.
7. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,486 नए मामले सामने आए हैं. वहीं ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 14,802 है और 45 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. इस दौरान राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 16.36 फीसदी है. एक्टिव मामलों की संख्या 58,593 हैं.
8. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,740 नए मामले सामने आए हैं और 15,757 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. राज्य में 96,642 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में से 16 लोगों की मौत हुई है.
9. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 11,274 मरीज मिले हैं. राज्य में संक्रमण दर 13 फीसद रही. तीसरी लहर में यह दूसरी बार है, जब प्रदेश में कोरोना से एक ही दिन में पांच मरीजों की मौत हुई है. इनमें से तीन मरीजों की मौत इंदौर, एक की सागर और एक की उज्जैन में हुई है.
10. WHO के अनुसार कोरोना के आम लक्षण बुखार, खांसी, थकान और स्वाद या गंध न आना हैं. कम सामान्य लक्षणों में गले में खराश, सरदर्द, दस्त, त्वचा पर दाने या उंगलियों या पैर की उंगलियों का रंग बदलना और लाल आंखें शामिल हैं. वहीं WHO के अनुसार तीन लक्षण सबसे गंभीर है. इसमें सांस लेने में कठिनाई या सांस की तकलीफ, बोलने या गतिशीलता या भ्रम महसूस होना और छाती में दर्द आदि शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)