ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid19: कर्नाटक में 48,049 और केरल में 41,668 नए मामले, जानिए बड़े अपडेट्स

देश में ओमिक्रॉन के कुल 9,692 केस हो गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में दिनों-दिन कोरोना वायरस (Covid19) का कहर बढ़ता जा रहा है. पिछल कई दिनों से देश के अंदर लाखों की संख्या में नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3,47254 नए मामले दर्ज किए गए और 2,51,777 रिकवरी हुई. इसके अलावा देश में 703 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. करीब 8 महीने के बाद लगातार दो दिनों से कोरोना वायरस के मामले 3 लाख के पार रिपोर्ट किए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइए जानते हैं भारत और देश के अन्य राज्यों में कोरोना वायरस से संबंधित बड़े अपडेट्स...

  • भारत में ओमिक्रॉन के मामलों हर रोज बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, नए अपडेट्स के मुताबिक देश में ओमिक्रॉन के कुल 9,692 केस हो गए हैं.

  • शुक्रवार, 21 जनवरी को भारत सरकार ने को-विन रजिस्ट्रेशन में बदलाव किया है, अब सिंगल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल चार सदस्यों के रजिस्ट्रेशन के लिए किया जा सकता है.

  • कोरोना के बढ़ते खतरों को देखते हुए तमिलनाडु में 23 जनवरी को पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा.

  • कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 48,049 नए केस रिपोर्ट किए गए. इसके अलाव राज्य में 18,115 मरीजों की रिकवरी और 22 मरीजों की मौत हुई है. कर्नाटक में एक्टिव मामलों की संख्या 3,23,143 है और पॉजिटिविटी रेट 19.23% दर्ज की गई है.

0
  • केरल में कोरोना वायरस के 41,668 नए केस दर्ज किए गए हैं. मौजूदा वक्त में राज्य के अंदर एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख से ज्यादा है.

  • उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के कुल 16,142 मामले सामने आए और 17,600 मरीजों को डिस्चार्ज डिस्चार्ज किया गया. मौजूदा वक्त में राज्य के अंदर 95,866 सक्रिय मामले हैं. रिपोट्स के मुताबिक यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान 22 लोगों की मौत हुई है.

  • उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14,22,24,331 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, इनमें से 9,29,59,038 लोगों को दूसरी डोज लगी है. प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 70,92,929 को पहली डोज लग चुकी है.

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 10,756 नए कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए. दिल्ली में 17,494 मरीजों की रिकवरी और 38 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्या 61,954 है और पॉजिटिविटी रेट 5.16% है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस 9,154 मामले रिपोर्ट किए गए, इसके अलावा 19,112 मरीज रीकवर हुए हैं और 35 मरीजों की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,34,816 है.

  • मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान 5008 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा यहां पर 12,913 मरीजों की रिकवरी और 12 मरीजों की मौत हुई है. सक्रिय मामलों की संख्या 14,178 है.

  • त्रिपुरा में कोरोना वायरस के 1,034 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके अलावा पांच मरीजों की मौत भी हुई है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक कुल 857 लोगों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें