ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid-19: भारत में 3,37,704 नए केस, पिछले 24 घंटों में 488 संक्रमितों की मौत

पिछले 24 घंटे में भारत में 2,42,676 कोविड के मरीज रिकवर हुए.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) का कहर लगातार जारी है. देश कोविड की तीसरी लहर का सामना कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार, 22 जनवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं.

इस दौरान कुल 488 नए मरीजों ने अपनी जान गंवा दी. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड पॉजिटिविटी रेट 17.22% रिकॉर्ड किया गया है. भारत में कुल एक्टिव कोविड मरीज 21,13,365 हो गए हैं और ऑमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मरीजों की संख्या 10,050 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48,270 संक्रमण

नए मरीजों की संख्या की बात करें तो उसमें कल के मुकाबले थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. शनिवार को 9,950 मामले कम आए हैं.

आंकड़े 21 जनवरी को रात 9.30 बजे तक जारी राज्य बुलेटिन पर आधारित हैं. हालांकि, लद्दाख, त्रिपुरा, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप ने अभी तक दिन के लिए डेटा जारी नहीं किया था.

महाराष्ट्र में 21 जनवरी को सबसे ज्यादा 48,270 संक्रमण दर्ज किए गए, इसके बाद कर्नाटक (48,049) और केरल (41,668) का स्थान रहा. 21 जनवरी को, भारत में 470 मौतें दर्ज की गईं, जो पिछले सप्ताह के औसत स्तर से काफी अधिक है. दर्ज की गई मौतों की कुल संख्या 4,88,899 तक पहुंच गई है.

बात करें टेस्टिंग की तो ICMR के आंकड़ो के अमुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,60,954 सैंपल टेस्ट किए गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×