advertisement
भारत में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होने लगी है. राज्यों से आ रहे पिछले एक हफ्ते के नए कोविड केसों के आंकड़ों से यही लगता है. संक्रमण के आंकड़ों का ग्राफ बताता है कि या तो पीक आ चुका है या अगले कुछ दिनों में आ जाएगा.
महाराष्ट्र ,जो कि एक वक्त पर हर दिन आते नए केसों में 60% का हिस्सेदार था, वहां के पिछले 10 दिनों के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम हुई है. दो सप्ताह तक 60 हजार और 50 हजार तक प्रतिदिन नए केस आने के बाद अब वह आंकड़ा 40 हजार के नीचे चुका है.
सबसे बड़ी राहत उत्तर प्रदेश से दिख रही है, जहां की घनी आबादी और प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी उसे महाराष्ट्र से भी अधिक संवेदनशील राज्य बनाती है. लेकिन पिछले 1 सप्ताह से नए मामलों के आंकड़े बताते हैं कि संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है. जहां 5 मई को संक्रमित हुए लोगों की संख्या 31,111 थी वहीं 14 मई को यह लुढककर 15,747 पर आ चुकी है.
महाराष्ट्र की ही तरह दिल्ली के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में कोरोना का ग्राफ अपने पीक से गुजर चुका है .जहां 5 मई को आए नए मामलों के आंकड़े 21 हजार के आसपास थे वही 13 मई को यह कम होकर 8,506 तक आ चुका है.
मेट्रोपॉलिटन सिटी से लौटते लोगों की वजह से बिहार के सुदूर गांवों तक कोरोना की दूसरी लहर के पहुंचने का खतरा बना हुआ था .लेकिन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी पिछले 10 दिनों के आंकड़ों को देखकर लगता है कि वहां भी कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है.
उत्तर प्रदेश की तरह बड़ी जनसंख्या के कारण कोरोना संक्रमण के प्रति संवेदनशील मध्यप्रदेश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार राहत की खबर है. यहां भी पिछले 10 दिनों के आंकड़ों से पता चलता है कि नए आते मामलों में निरंतर कमी हुई है .यह 5 मई के 12319 मामलों से 14 मई को 8,087 तक पहुंच चुकी है .
हालांकि राज्यों से आते यह आंकड़े आशावादी संकेत हैं लेकिन दूसरी लहर की समाप्ति अभी भी दूर है .कर्नाटक, केरल ,ओडिशा ,राजस्थान ,तमिलनाडु और उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है.
अभी ढिलाई का वक्त नहीं
दूसरी लहर खत्म होगी तो भी सांस लेने के लिए रुकने की जरूरत नहीं है. क्योंकि तीसरी लहर भी आएगी. ऐसे में दूसरी और तीसरी लहर के बीच जो कुछ महीने मिलेंगे वो तैयारी के लिए हैं. ऐसा न हो कि फिर से हम ऑक्सीजन और बेड के लिए तड़प रहे हों. इस बीच वैक्सीनेशन बढ़ा पाए तो काफी फायदा होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)