Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इटली से भारत आने वाली फ्लाइट के 173 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए

इटली से भारत आने वाली फ्लाइट के 173 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए

क्वारंटीन किए कुछ यात्री हुए हॉस्पिटल से फरार

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>इटली से भारत आने वाली फ्लाइट के 173 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए</p></div>
i

इटली से भारत आने वाली फ्लाइट के 173 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

इटली (Italy) की राजधानी रोम से अमृतसर (Amritsar) आने वाली फ्लाइट में सफर करने वाले 285 यात्रियों में से कम से कम 173 यात्रियों को कोरोना (Covid19) टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाया गया है. इसके एक दिन पहले भी इटली के मिलान से अमृतसर एयरपोर्ट आने वाली एक अन्य चार्टर फ्लाइट के 125 यात्रियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अमृतसर एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ ने कहा कि 210 यात्रियों की टेस्ट रिपोर्ट मेरे साथ शेयर की गई हैं. उनमें से, कुल 173 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि यह फ्लाइट रोम से आई थी और शुक्रवार, 7 जनवरी को दोपहर करीब 12:20 बजे एयरपोर्ट पर पहुंची थी.

पंजाब में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

इस बीच, पंजाब में शुक्रवार को 2,901 नए कोरोना ​​​​मामले रिपोर्ट किए गए हैं. शुक्रवार को रिलीज किए गए डेटा के मुताबिक पंजाब में 135 मरीजों की रिकवरी हुई है और 1 व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 9,425 है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जिला स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक सभी 173 कोरोना ​​​​पॉजिटिव यात्रियों को उनसे संबंधित जिलों में संस्थागत क्वारंटीन के लिए भेजा गया है.

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक जिन यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनमें से 13 यात्री क्वारंटीन से बाहर आ चुके हैं. 9 यात्री एयरपोर्ट से भाग गए जबकि चार कोरोना पॉजिटिव यात्री हॉस्पिटल से गायब हो गए.

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि इन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जाएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों के मुताबिक ‘जोखिम भरे’ देशों से भारत आने वाले पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पर आने के बाद अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट करवाना होता है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा इटली सहित सभी यूरोपीय देशों को ‘जोखिम भरे’ देशों की लिस्ट में रखा गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार, 7 जनवरी को भारत में कुल 1,17,100 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जो इसके एक दिन पहले आए पॉजिटिव मामलों की तुलना में काफी अधिक है. बता दें कि गुरुवार, 6 जनवरी को भारत में कुल 90,928 कोरोना के नए केस रिपोर्ट किए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT