Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Covid19: कर्नाटक में 41,457 और केरल में 28,481 नए मामले- कोरोना पर बड़े अपडेट

Covid19: कर्नाटक में 41,457 और केरल में 28,481 नए मामले- कोरोना पर बड़े अपडेट

इस वक्त देश में एक्टिव मामलों की संख्या 17,36,628 है.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Covid19: भारत में 24 घंटे में सामने आए 2.38 लाख केस, 8891 हुए ओमिक्रॉन मामले</p></div>
i

Covid19: भारत में 24 घंटे में सामने आए 2.38 लाख केस, 8891 हुए ओमिक्रॉन मामले

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (Covid19) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. देश में हर रोज लाखों में कोरोना केस रिपोर्ट किए जा रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटो के दौरान 2.38 लाख नए केस दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले की तुलना में लगभग 20,000 कम है. मौजूदा वक्त में देश के अंदर एक्टिव मामलों की संख्या 17,36,628 है. इसके अलावा देश में रिकवरी रेट 94.09 प्रतिशत है.

आइए जानते हैं भारत में कोरोना वायरस पर बड़े अपडेट्स.

  • भारत में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 8891 हो चुकी है, जो कल की तुलना में 8.31 प्रतिशत अधिक है.

  • कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना टेस्टिंग में गिरावट दर्ज होने के बाद, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना पॉजिटिविटी को ध्यान में रखते हुए रणनीतिक तरीके से टेस्ट स्पीड बढ़ाने की गुजारिश की है.

  • कर्नाटक में कोरोना टेस्टिंग की पॉजिटिविटी रेट 22% को पार कर गई. मंगलवार, 18 जनवरी को राज्य में 41,457 नए मामले दर्ज किए गए.

  • मंगलवार, 18 जनवरी को केरल में 28,481 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. राज्य में 7,303 रिकवरी और 39 मौतें दर्ज की गई. केरल में एक्टिव मामलों की संख्या 1,42,512 है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • तमिलनाडु में आज 23,888 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, इस दौरान राज्य में 29 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव मामलों की संख्या 1,61,171 है.

  • गुजरात में पिछले 24 घंटों में 17,119 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और राज्य में 7,883 रिकवरी रेट और 10 मौतें दर्ज की गई हैं.

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,684 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं और इस दौरान 38 मौतें हुई हैं. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 22.47% है और एक्टिव मामलों की संख्या 78,112 हैं.

  • आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,996 नए कोरोना वायरस से संबंधित केस दर्ज किए गए और रिकवरी रेट 1066 है. इस दौरान राज्य में 5 मौतें भी हुईं. आंध्र प्रदेश कुल एक्टिव मामलों की संख्या 36 हजार है.

  • मंगलवार, 18 जनवरी को मुंबई में कोरोना वायरस के 6,149 मामले दर्ज किए गए, जो कल के मुकाबले 3% ज्यादा हैं. राज्य कोरोना पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

  • जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान 4,651 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. जम्मू से 1,546 और कश्मीर से 3,105 मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में सक्रिय मामले 21,677 हैं.

  • बिहार में पिछले 24 घंटों में 4551 नए कोरोना मामले सामने आए, जहां पर 3786 रिकवरी दर्ज की गई. राज्य में सक्रिय मामले 33,883 हैं.

  • त्रिपुरा में पिछले 24 घंटों के दौरान 1385 नए कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए. राज्य में 492 रिकवरी रेट और 4 मौतें दर्ज की गई है. त्रिपुरा में सक्रिय मामलों की संख्या 6,491 है.

  • मंगलवार, 18 जनवरी को कर्नाटक सरकार ने डॉक्टरों से कहा कि वे कोरोना वायरस पर मीडिया को बयान देते समय सावधानी बरतें. हेल्थ एंड फैमली सर्विसेज कमिश्नरेट ने कहा कि कुछ डॉक्टर्स कथित तौर पर कोरोना के बारे में अधूरी, गलत और निराधार जानकारी दे रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Jan 2022,09:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT