advertisement
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना (Covid-19) के 2.71 लाख से ज्यादा मामले सामने आए. भारत में कोरोना की तीसरी लहर जारी है और मामले भी बढ़ रहे हैं. आज, यानी 16 जनवरी को देश भर में कोविड-19 से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स क्या हैं, आइए देखते हैं..
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने टीकाकरण के 1 वर्ष पूरा होने पर भारत के टीकाकरण अभियान को "दुनिया में सबसे सफल" बताया. इस एक साल के दौरान 156.76 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसपर ट्वीट किया और कहा,
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए राज्य भर के सभी स्कूल और कॉलेज 23 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजीएमयू, लखनऊ में कोविड-19 प्रबंधन से संबंधित व्यवस्थाओं का आज निरीक्षण भी किया.
रिपोर्ट्स के अनुसार यूनाइटेड किंगडम ने जनवरी के अंत तक देश लौटने वाले सभी पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य कोविड -19 टेस्ट को समाप्त कर दिया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया स्वदेशी कोविड -19 वैक्सीन विकसित करने में भारत की उपलब्धि पर स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे. भारत अपनी कोविड टीकाकरण यात्रा के 1 साल पूरा होने का जश्न मना रहा है.
तमिलनाडू में कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण, तमिलनाडु में सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है. 19 जनवरी को होने वाली परीक्षाएं अब स्थगित कर दी गई हैं.
आईआईटी मद्रास की स्टड़ी के अनुसार भारत का R-वैल्यू 7 जनवरी से 13 जनवरी के बीच 2.2 तक गिर गया. भारत का 'आर-वैल्यू', जो दर्शाता है कि कोविड -19 कितनी तेजी से फैल रहा है, 7 से 13 जनवरी के बीच 2.2 दर्ज किया गया, जो पिछले दो हफ्तों से कम है.
प्रोफेसर नीलेश एस उपाध्याय और प्रोफेसर एस सुंदर की अध्यक्षता में IIT मद्रास के गणित विभाग और कम्प्यूटेशनल गणित और डेटा विज्ञान के विश्लेषण के अनुसार, मुंबई का R-वैल्यू 1.3, दिल्ली 2.5, चेन्नई 2.4 और कोलकाता 1.6 था.
मुंबई में 7,895 नए मामले सामने आए हैं और 11 मौतें हुई हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 60,371 हैं. महाराष्ट्र में 41,327 नए मामले सामने आए हैं और 29 मौतें हुई हैं. राज्य में सक्रिय केस लोड 2,65,346 है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 18,286 नए मामले दर्ज किए गए, 28 मरीजों की मौत भी हुई.
मुंबई पुलिस का कहना है कि 63 पुलिस कर्मियों ने पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है और एक की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 127 पुलिसवालों का मौत हो चुकी है.
कर्नाटक में रविवार को कुल 34 हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए. इसमें से अकेले बैंगलूरू में 21,071 मामले रिपोर्ट हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)